जयपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई: डेबॉक इंडस्ट्रीज पर शेयर घोटाले का आरोप, कई ठिकानों पर छापेमारी

शेयर घोटाले के आरोप में ईडी ने डेबॉक इंडस्ट्रीज पर जयपुर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा। फर्जी कंपनियों और डमी निदेशकों से फर्जीवाड़ा उजागर।

Updated On 2025-07-04 12:29:00 IST

ED की छापेमारी। 

Jaipur: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर, टोंक और देवली समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। ईडी को कंपनी द्वारा शेयर बाजार में कथित वित्तीय अनियमितताओं और डमी निदेशकों के जरिए किए गए घोटाले की शिकायत मिली थी।

सूत्रों के अनुसार, डेबॉक कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड है और उस पर फर्जी कंपनियों के ज़रिए अवैध तरीके से मुनाफा कमाने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि कंपनी ने डमी डॉयरेक्टर्स बनाकर शेयरों की हेराफेरी की और निवेशकों को गुमराह किया।

6 महीने 153 रुपए पहुंचा शेयर

पिछले छह महीनों में डेबॉक के शेयर की कीमत 8 रुपये से बढ़कर 153 रुपये तक पहुंच गई, जिसे असामान्य माना जा रहा है। इस तेज़ उछाल के पीछे संभावित घोटाले की आशंका के चलते ईडी ने कार्रवाई शुरू की।

12 से ज्यादा मिली लग्जरी गाड़ियां

जयपुर के वैशाली नगर स्थित लोहिया कॉलोनी में कंपनी के मालिक मुकेश मनवीर सिंह के निवास और कार्यालय पर भी तलाशी ली गई। कार्रवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक महंगी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं, जो संदेह के दायरे में हैं।

जांच जारी

ईडी की यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब देशभर में वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से जांच तेज की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और कई और खुलासों की उम्मीद की जा रही है।

Tags:    

Similar News