Good News: दिल्ली-एनसीआर से खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू

Rajasthan Good News: दिल्ली से खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। जानें किराया, समय और सुविधा की पूरी जानकारी।

Updated On 2025-08-23 19:29:00 IST

Rajasthan Good News: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी का दर्शन करना चाह रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से इन दोनों जगहों के लिए नई हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। यह सुविधा शनिवार, 23 अगस्त 2025 से स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है।

एक दिन में पूरा दर्शन चक्र

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि श्रद्धालु दिल्ली से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान कर दोनों मंदिरों के दर्शन करने के बाद शाम तक वापस पहुंच सकते हैं। लगभग 6 घंटे में पूरी यात्रा संभव होती है जबकि सड़क मार्ग से यह यात्रा लगभग 16 से 24 घंटे की होती है।

किराया और सुविधा

प्रति व्यक्ति टिकट का किराया ₹95,000 रखा गया है। जिसमें शामिल हैं- हेलिकॉप्टर यात्रा की लग्जरी, हेलीपैड से मंदिर तक परिवहन, होटल में फ्रेश-अप सुविधा (ट्विन-शेयर), सात्विक भोजन, दोनों मंदिरों में VIP दर्शन, और दोनों तीर्थस्थलों का सांस्कृतिक ऐतिहासिक परिचय। उन तीर्थयात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगी जो समय, सुविधा और आराम को प्राथमिकता देते हैं।

लाभ और प्रभाव

समय में बचत, सड़क जाम और थकान से बचते हुए एक ही दिन में दर्शन।

आरामदायक और सुरक्षित यात्रा, अनुभवी पायलटों और उच्च सेवा स्तर के साथ

स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, टूरिज्म, होस्पिटैलिटी और रिटेल सेक्टर में सकारात्मक असर पैदा होगा

शुरुआती तिथि- 23 अगस्त 2025

संचालक- स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड

लागत (प्रति व्यक्ति)- ₹95,000

सेवाएं- VIP दर्शन, होटल रूम, भोजन, यात्रा

समय- लगभग 6 घंटे

Tags:    

Similar News