Ashwini Vaishnav father passed away: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का जोधपुर AIIMS में निधन
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाउ लाल वैष्णव का जोधपुर AIIMS में इलाज के दौरान निधन। अस्पताल ने पुष्टि की, परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है।
Rajasthan: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता, दाउ लाल वैष्णव का आज मंगलवार को जोधपुर AIIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया। यह दुखद खबर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके परिवार के लिए एक बड़ा आघात है। पूरे प्रशासन और समाज ने इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल की ओर से की गई है।
AIIMS जोधपुर में चल रहा था इलाज
AIIMS जोधपुर ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दाउ लाल वैष्णव पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में उपचाराधीन थे। चिकित्सा टीम के प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल परिवार ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
पाली जिला के रहने वाले थे
दाउ लाल वैष्णव राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कला गांव के निवासी थे। बाद में वह अपने परिवार के साथ जोधपुर में आकर बसे। पेशे से वे एक अनुभवी वकील और आयकर सलाहकार थे। कई वर्षों तक उन्होंने जोधपुर में कानूनी सेवाएं और कर सलाहकार के रूप में कार्य किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने पैतृक गांव जीवंद कला में सरपंच के रूप में भी लोगों की सेवा की, जो उनकी मजबूत नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जुड़ाव का परिचायक था।