चंबल नदी हादसा: कोटा में पिकनिक मनाने आए युवकों में 3 अब भी लापता, ड्रोन से चल रही तलाशी

कोटा के निमोदा हरीजी में चंबल नदी हादसे के बाद 3 युवक लापता, ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन। अब तक 3 शव मिले।

Updated On 2025-07-16 16:45:00 IST

Chambal river accident: राजस्थान में कोटा जिले के दीगोद थाना क्षेत्र में चंबल नदी में पिकनिक मनाने गए युवकों का एक समूह पानी के तेज बहाव में बह गया। इस हादसे में 3 युवकों के शव मिल चुके हैं, जबकि 3 अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन

दीगोद उपखंड अधिकारी दीपक महावर ने बताया कि इस हादसे में में अब तक 3 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 3 लोग अभी भी लापता हैं। सभी लापता युवकों की तलाश के लिए करीब 50 जवान, 2 एसडीआरएफ, 1 एनडीआरएफ टीम और 5 बोट्स की मदद से चंबल नदी के करीब 15 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब ऑपरेशन में ड्रोन कैमरे भी शामिल किए गए हैं ताकि ऊंचाई से निगरानी कर सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सके।

तीन युवक अब भी लापता

  • संजय (18 वर्ष) पुत्र रविंद्र मेघवाल
  • रमेश (35 वर्ष) पुत्र सूरजमल मेघवाल
  • देवकीनंदन (19 वर्ष) पुत्र भीमराज कोली

प्रशासन की ओर से राहत और सर्च के प्रयास

बता दें, प्रशासन लगातार हालात की निगरानी कर रहा है। नदी का बहाव अब भी तेज है, इसलिए लापता युवकों की तलाश में समय लग रहा है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें लगातार मौके पर जुटी हुई हैं। सूचना मिलते ही गांव निमोदा हरीजी में मातम पसरा है।

Tags:    

Similar News