बीसलपुर बांध: लगातार 50 दिन तक खुले गेट, अब तक 104 टीएमसी पानी की निकासी

Bisalpur Dam: राजस्थान के बीसलपुर बांध के गेट को खुले 50 दिन हो गए हैं। अब तक 104 टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है। जानिए 2025 में अब तक बांध से जुड़ी पूरी जानकारी और इतिहास।

Updated On 2025-09-12 13:03:00 IST

Bisalpur Dam: राजस्थान के प्रमुख जलस्रोतों में शामिल बीसलपुर बांध इस बार ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर रहा है। लगातार बारिश और त्रिवेणी नदी में तेज बहाव के चलते बीते 50 दिनों से बांध के गेट खुले हुए हैं। अब तक बांध से 104 टीएमसी पानी की निकासी हो चुकी है, जो इसकी कुल भराव क्षमता (37.93 टीएमसी) से लगभग तीन गुना है।

मानसून कमजोर, लेकिन आवक बरकरार

हालांकि प्रदेश में मानसून अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है और 15 सितंबर को इसका आधिकारिक समापन माना जाता है, लेकिन त्रिवेणी नदी में अब भी तीन मीटर से अधिक का बहाव बना हुआ है। यही कारण है कि बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है।

पहली बार जुलाई में निकासी

इस वर्ष 24 जुलाई 2025 को बीसलपुर बांध के पहली बार गेट खोले गए थे। इससे पहले बीसलपुर बांध के गेट केवल अगस्त या सितंबर में ही खुले हैं। 2004 में पहली बार गेट खोले गए थे, और तब से लेकर अब तक यह पहला मौका है जब जुलाई महीने में गेट खोले गए हैं।

2016 का रिकॉर्ड अब भी बरकरार

इस बार निकासी 104 टीएमसी तक पहुंच चुकी है, लेकिन 2016 का रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है, जब 134 टीएमसी पानी छोड़ा गया था। उस वर्ष गेट भी सबसे लंबे समय तक खुले रहे थे।

24 जुलाई को खोला गया था गेट

इस बार बीसलपुर बांध का गेट 24 जुलाई 2025 को खोला गया। इस दौरान कुल 08 गेट खुले। जिसकी अधिकतम ऊंचाई (गेट खुलने की) 03 मीटर और त्रिवेणी नदी का अधिकतम बहाव 08 मीटर रहा। बांध की भराव क्षमता 37.93 टीएमसी है जबकि अब तक पानी की निकासी 104 टीएमसी हो चुकी है। इस गेट को खुले अब 50 दिन हो गए हैं।

पिछले वर्षों में पानी की निकासी (टीएमसी में)

वर्ष

पानी की निकासी (टीएमसी)

2004

26.18

2006

43.02

2014

11.20

2016

134.23 (अभी तक सर्वाधिक)

2019

93.60

2022

13.00

2024

31.43

बीसलपुर बांध इस बार फिर राजस्थान की जल जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रहा है। जयपुर, टोंक और अजमेर जैसे शहरों की पेयजल आपूर्ति इसी पर निर्भर करती है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बारिश का असर कम होते ही गेटों को बंद कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News