बीकानेर: एंटीबायोटिक इंजेक्शन के बाद 10 बच्चों की तबियत बिगड़ी, इलाज जारी

बीकानेर जिला अस्पताल में बच्चों को एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने के बाद 10 बच्चों की तबियत बिगड़ी। अस्पताल प्रशासन ने जांच और सख्त कार्रवाई की बात कही।

Updated On 2025-08-30 11:32:00 IST

Rajasthan: बीकानेर के जस्सूसर गेट स्थित जिला अस्पताल में शुक्रवार की देर रात बच्चों को दिए गए एंटीबायोटिक इंजेक्शन के बाद 10 बच्चों की तबियत अचानक खराब हो गई। बच्चों को कंपकंपाहट होने लगी, जिससे परिजन गंभीर रूप से चिंतित हो उठे और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में हो गई।

अचानक हुई इस घटना की सूचना पाकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष और अन्य चिकित्सक तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों का उपचार शुरू किया। दो बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, बाद में उनकी हालत में सुधार हो गया।

अस्पताल अधीक्षक ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

जानकारी के अनुसार अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ द्वारा इंजेक्शन देने से पहले जरूरी परीक्षण नहीं किया गया था, जिसकी वजह से यह समस्या सामने आई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. हर्ष ने कहा कि बच्चों को दी गई दवा के लिए नई सप्लाई आई थी और कुछ बच्चों में दवा के कारण प्रतिक्रिया हुई। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

1 घंटे तक चली बातचीत

जानकारी पाकर कांग्रेस नेता अरुण व्यास भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अधीक्षक से इस मामले पर जवाब मांगा। परिजनों और नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली। पुलिस ने अस्पताल परिसर में शांति बनाए रखने के लिए हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में रखा।

Tags:    

Similar News