राजस्थान: भाई दूज पर यात्रियों की उमड़ी भीड़, टिकट काउंटर पर लंबी कतार

भाई दूज के मौके पर अलवर में बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ रही। परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की।

Updated On 2025-10-23 15:07:00 IST

राजस्थान रोडवेज।

Rajasthan: भाई दूज के शुभ अवसर पर गुरुवार को शहर और आसपास के इलाकों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। त्योहार पर बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाने के लिए घरों की ओर रवाना हुईं, जिससे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर सुबह से ही गहमागहमी बनी रही।

अलवर केंद्रीय बस अड्डे पर तड़के से ही टिकट काउंटरों पर लंबी लाइनें लग गईं। रोडवेज कर्मी यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार टिकट जारी करने में जुटे रहे, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि ज्यादातर बसों में सीटें भर गईं। कई यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ा।

सीट नहीं मिलने से परेशान यात्री

महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सीट मिलने में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, जयपुर और दिल्ली रूट पर जाने वाली ट्रेनों में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही। कई ट्रेनें खचाखच भरी रहीं और देर से चलने की वजह से यात्रियों को इंतजार करना पड़ा।

अतिरिक्त बस चलाने की तैयारी

परिवहन विभाग ने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के दौरान लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए अगले दो दिन तक विशेष बस सेवाएं जारी रहेंगी।

Tags:    

Similar News