इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर महिला गिरफ्तार: ड्रग्स तस्करी का आरोप, राजस्थान से गुजरात कर रही थी सप्लाई

बाड़मेर की इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भंवरी देवी को सांचौर में 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया। गुजरात जाते समय पुलिस ने रोडवेज बस में पकड़ा।

Updated On 2025-07-14 14:16:00 IST

Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर महिला पर ड्रग्स तस्करी का आरोप लगा है। पुलिस ने महिला को जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला के पास से 152 ग्राम एमडी (मेथाक्वालोन) ड्रग्स बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है। यह गिरफ्तारी उस दौरान हुई जब वह बस में सफर कर सप्लाई करने गुजरात जा रही थी। फिलहाल पुलिस महिला के संपर्क और गिरोह से सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि इससे बड़े खुलासे हो सकते हैं।

बस से पकड़ी गई महिला

चितलवाना थाना अधिकारी बलदेवराम के अनुसार गिरफ्तार महिला की पहचान भंवरी देवी (32) उर्फ भाविका के रूप में हुई है, जो बाड़मेर के महाबार क्षेत्र के वांकलपुरा गांव की निवासी है। रविवार की दोपहर महिला रोडवेज बस में बैठकर जैसलमेर से गुजरात जा रही थी। इसकी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली तो टीम ने सांचौर के सिवाड़ा क्षेत्र में नाकाबंदी कर दिया और बस को रुकवाकर महिला की तलाशी ली। इस दौरान महिला के बैग से ड्रग्स के दो पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 152 ग्राम एमडी ड्रग्स पाई गई।

सोशल मीडिया काफी फेमस है महिला

भंवरी देवी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है, उसके 80 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं लेकिन वह पिछले एक साल से ड्रग्स की तस्करी में सक्रिय थी। पुलिस को बताया कि उसे प्रत्येक खेप के लिए ₹10,000 दिए जाते थे। यह खेप बाड़मेर की एक अन्य महिला चनणी देवी ने दी थी, जो इस तस्करी रैकेट की मुख्य सरगना बताई जा रही है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब गिरोह से जुड़े लोगों की तलाश पुलिस करने में जुटी है।

Tags:    

Similar News