एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: राजस्थान में 5 करोड़ के गांजे की खेप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Rajasthan: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान में ओडिशा से लाई जा रही 5 करोड़ रुपए कीमत की 1014 किलो गांजा की खेप पकड़ी, दो तस्कर सुभाष और प्रमोद गुर्जर गिरफ्तार।

Updated On 2025-10-03 13:14:00 IST

Rajasthan: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने गुरुवार देर रात नशे के लिखाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक बंद कंटेनर ट्रक से 5 करोड़ रुपए कीमत का गांजा जब्त किया है। जानकारी के अनुसार इस ट्रक के जरिए ओडिशा से राजस्थान में गांजे की तस्करी की जा रही थी। कंटेनर में ड्राइवर सीट के पीछे एक सीक्रेट चैंबर बनाया गया था, जिसमें करीब 1014 किलो गांजा छिपा हुआ था।

बता दें, कि AGTF की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक कंटेनर ट्रक में बड़ी संख्या में गांजा खेप राजस्थान में लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर झुंझुनूं के उदयपुरवाटी इलाके में टीम ने नाकाबंदी की और कंटेनर ट्रक को रोककर तलाशी ली।

सीक्रेट चैंबर में छुपा रखा था गांजा

जब टीम द्वारा तलाशी ली गई तो इस दौरान कंटेनर में गांजा नहीं मिला, इसके बाद बारीकी से जांच की गई तो ड्राइवर सीट के पीछे छुपा हुआ सीक्रेट चैंबर मिला, जिसमें भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। इस मामले में सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर (निवासी सीकर) को गिरफ्तार किया गया है।

शेखावटी के कारोबारियों तक पहुंचानी थी खेप

आरोपियों के बताए अनुसार पकड़ी गई गांजा खेप शेखावाटी क्षेत्र के दो बड़े ड्रग लॉर्ड्स, राजू पचलंगी और गोकुल तक पहुंचाना था। लेकिन इससे पहले ही आरोपी गांजे के साथ पकड़े गए। इस सफल अभियान में AGTF टीम के साथ झुंझुनूं डीएसटी भी शामिल थी, और इस कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी सिद्धांत शर्मा ने किया।

Tags:    

Similar News