अमित शाह जयपुर दौरा: मौसम ने रोकी उड़ान, सड़क मार्ग से पहुंचे दादिया; जानें क्या कहा?

अमित शाह जयपुर दौरे पर पहुंचे। खराब मौसम के चलते सड़क मार्ग से दादिया पहुंचे। सहकार योजनाएं और सरकारी नौकरियों पर दी अहम जानकारियां।

Updated On 2025-07-17 14:26:00 IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 

Amit Shah Jaipur Visit: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर पहुंचे। वहां से हेलिकॉप्टर के माध्यम से दादिया गांव जाना था लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया। जिसकी वजह से उन्हे सड़क मार्ग से ही रवाना होना पड़ा। दादिया में शाह के साथ सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।



अमित शाह दादिया में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि देशभर में दो लाख नए पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियां) के गठन की योजना के तहत अब तक 40 हजार पैक्स बन चुके हैं और सभी को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर चल रहे अनुसंधान का भी उल्लेख किया।

100 नई गाड़ियों को हरी झंडी

शाह ने राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए एसआईटी गठन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल को माफिया विरोधी कदम बताया। कार्यक्रम में उन्होंने पुलिस विभाग के लिए 100 नई गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई।

28 हजार पदों पर होगी नई भर्ती

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 5 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और 28 हजार नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। सरकार का लक्ष्य है कि चार लाख युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर मिले।

Tags:    

Similar News