राजस्थान: अलवर में गो तस्करी का भंडाफोड़, 25 गोवंश से भरा मिनी ट्रक पकड़ाया 2 की मौत
अलवर में गो तस्करी का भंडाफोड़, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 25 गोवंश से भरा मिनी ट्रक पकड़ा गया, 2 गोवंश की मौत और 4 घायल। पुलिस जांच जारी।
Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 128.1 के पास गोरक्षकों ने 25 गोवंश से भरे एक मिनी ट्रक को पकड़ लिया। इस दौरान दो गोवंश की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल पाए गए हैं।
गोरक्षकों ने बताया कि गोवंशों को बेहद क्रूरता से ठूंस-ठूंसकर ट्रक में रखा गया था। इस स्थिति में पाए गए जानवरों को तुरंत तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर राजगढ़ के भोरंगी धाम गोशाला पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोरक्षक हेमंत मीना ने दी सूचना
गोरक्षक हेमंत मीना ने बताया कि उन्हें रात्रि में सूचना मिली थी कि जयपुर की ओर से एक मिनी ट्रक गोवंश लेकर आ रहा है। तुरंत गोरक्षक दल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद ट्रक को रोकने में सफल रहा।
तस्करों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की
मिनी ट्रक के पीछे एक अन्य वाहन भी था जिसमें कई तस्कर सवार थे। जैसे ही ट्रक रुका, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। चालक भी वाहन छोड़कर फरार हो गया। गोवंशों की इस तस्करी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।
तस्करों के बढ़ते हौसले की चिंता
गोरक्षकों ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस चौकी न होने का फायदा तस्कर उठा रहे हैं। वे बिना किसी रोक-टोक के इस मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। पकड़े गए मिनी ट्रक को राजगढ़ पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।