अजमेर में बारिश का कहर: जलभराव से जनजीवन प्रभावित, तीन बालिकाओं की डूबने से मौत
अजमेर में भारी बारिश से जलभराव के हालात बन गए हैं। दरगाह क्षेत्र में पानी के तेज बहाव में लोग बहने लगे। किशनगढ़ में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई।
Rajasthan Rain Alert: अजमेर जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किशनगढ़ के पास ऊंटड़ा गांव में दर्दनाक हादसे में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। फिलहाल प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
दरगाह क्षेत्र में बहते लोग, रस्सियों से बचाव
दरगाह क्षेत्र समेत कई जगहों पर जलभराव इस हद तक हो गया कि तेज बहाव में लोग बहने लगे। दुकानों के बाहर खड़े स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रस्सियों की मदद से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह दृश्य शहर में भारी जलभराव की गंभीरता को दर्शाता है।
झीलें लबालब, सड़कों पर पानी
अजमेर की प्रसिद्ध आनासागर झील में पानी का स्तर इसकी अधिकतम क्षमता 13 फीट को पार कर 15 फीट 11 इंच तक पहुंच गया है। वरुण सागर झील में भी चादर चलने लगी है। रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक 64 एमएम बारिश दर्ज की गई। वैशाली नगर और सागर विहार कॉलोनी सहित कई इलाकों में घरों और गलियों में पानी भर गया है।
सड़क मार्ग बंद, निकासी के प्रयास जारी
झीलों से पानी की निकासी की प्रक्रिया जारी है, जिसके चलते बजरंगगढ़ से फव्वारा सर्कल के बीच का मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को थोड़ी दूरी तय करने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।
प्रशासन अलर्ट पर, टीमें तैनात
अजमेर कलेक्टर लोकबंधु और अन्य अधिकारी रातभर और सुबह से ही क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। हालात से निपटने के लिए सिविल डिफेंस और SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
ऊंटड़ा में डूबने से तीन किशोरियों की मौत
किशनगढ़ के पास ऊंटड़ा गांव में एक गहरे गड्ढे (नाडा) में फिसलकर डूबने से तीन बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य को समय रहते बचा लिया गया। मृत बालिकाएं बकरियां चराने गई थीं। पहले एक का पैर फिसला, फिर बाकी दो उसे बचाने गईं, लेकिन सभी डूब गईं। ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान नाजमीन (18), बिल्किस (18) और सिमरन (18) के रूप में हुई है, जबकि आशु (18) को अजमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गेगल थाने की प्रभारी सुमन चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करवाई।