अजमेर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर में घुसी कार, युवक-युवती की मौके पर मौत

राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

Updated On 2025-11-12 12:14:00 IST

Road Accident

राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नसीराबाद-किशनगढ़ नेशनल हाईवे 48 पर श्रीनगर के खेड़ा तिराहे के पास एक ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रही कार सीधे ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, यह हादसा बुधवार सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। कार पर उत्तर प्रदेश का नंबर था और लड़की ही कार चला रही थी। टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान और पुलिस कार्रवाई

मृतकों की पहचान दीपक नागर (21) पुत्र उदयवीर सिंह निवासी दुजाना, दादरी (गौतमबुद्ध नगर, यूपी) और तान्या यादव (22) पुत्री शिवराम यादव निवासी कमला नगर, विजयनगर, दिल्ली के रूप में हुई है। दोनों घूमने के लिए राजस्थान आए थे। हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और शव श्रीनगर अस्पताल में रखवाए गए हैं।

नसीराबाद सीओ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि हादसा ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। वहीं, श्रीनगर थाने के एएसआई श्रवण ने बताया कि ट्रेलर ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

चश्मदीदों ने बताया- तेज रफ्तार थी कार

स्थानीय पूर्व सरपंच रामकरण यादव ने बताया, “सुबह करीब पांच बजे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाए और पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह ट्रेलर में फंस गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।”

Tags:    

Similar News