Nagpur Fire: एल्युमीनियम फैक्ट्री में लगी आग, 5 की दर्दनाक मौत, कई झुलसे, इलाके में मचा हड़कंप

नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि फैक्ट्री में हुए तेज धमाके के बाद वहां भीषण आग लग गई। धमाका इतना ज़ोरदार था कि उसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

Updated On 2025-04-12 13:48:00 IST
Nagpur Fire

Nagpur Fire: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के उमरेर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गई। यह दिल दहला देने वाला हादसा बीती शाम करीब 7 बजे हुआ। आग की लपटों ने इतनी तेजी से फैलाव लिया कि फैक्ट्री में काम कर रहे कई लोग उसकी चपेट में आ गए।

5 की दर्दनाक मौत
इस आगजनी की घटना में 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी को इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इलाज के दौरान दो और लोगों की जान चली गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। 4 घायलों की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।

विस्फोट के चलते आग लगी
नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने बताया कि फैक्ट्री में हुए तेज धमाके के बाद वहां भीषण आग लग गई। धमाका इतना ज़ोरदार था कि उसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि विस्फोट के चलते आग लगी और स्थिति बेकाबू हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। फैक्ट्री में तीन मृतकों के शव बुरी तरह जल चुके थे, जिनकी शिनाख्त में समय लगा। हादसे की जांच जारी है और प्रशासन मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रहा है।

Similar News