Mumbai BMC Election Results 2026: कांग्रेस का खुला खाता, धारावी के वार्ड नंबर 183 से आशा काले ने दर्ज की जीत, शिवसेना उम्मीदवार को 1450 वोटों से हराया

Mumbai BMC Election Results 2026 में कांग्रेस की पहली जीत हुई है। धारावी के वार्ड नंबर 183 से आशा काले ने शिवसेना उम्मीदवार को 1450 वोटों से हराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Updated On 2026-01-16 13:07:00 IST

Mumbai BMC Election Results 2026: धारावी के वार्ड 183 से कांग्रेस के आशा काले ने शिवसेना उम्मीदवार को 1450 वोटों से हराया।

Mumbai BMC Election Results 2026: मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 के नतीजों में कांग्रेस ने सबसे पहले खाता खोल लिया है। धारावी इलाके के वार्ड नंबर 183 से कांग्रेस प्रत्याशी आशा काले ने जीत दर्ज कर पार्टी को शुरुआती बढ़त दिलाई है। उन्होंने शिवसेना उम्मीदवार वैषाली शेवाले को 1,450 वोटों के अंतर से हराया।

कितने वोट मिले, किसे कितनी बढ़त?

चुनाव परिणामों के मुताबिक, आशा काले को कुल 5,406 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना की वैषाली शेवाले को 4,166 वोट पर संतोष करना पड़ा। इस सीट पर कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें एमएनएस की पारुबाई दत्तू काटके और एनसीपी की राजश्री गणेश खाड़े भी शामिल थीं।

वार्ड 183 का सियासी समीकरण

वार्ड नंबर 183 (G/North) बीएमसी के कुल 227 वार्डों में से एक है और यह सीट अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित है। इस वार्ड की आबादी करीब 49 हजार से अधिक बताई जा रही है, जिससे इसे राजनीतिक रूप से अहम माना जाता है।

15 जनवरी को डाले गए थे वोट

बीएमसी की सभी 227 सीटों के लिए मतदान 15 जनवरी को हुआ था। इस दौरान लगभग एक करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग के अनुसार, सभी सीटों के नतीजे आज शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे।

एग्जिट पोल में किसे बढ़त?

चुनाव से पहले आए एग्जिट पोल्स में भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना वाली महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया था। वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की एमएनएस के गठबंधन को पिछड़ता हुआ दिखाया गया।

बीएमसी में सत्ता के लिए जरूरी आंकड़ा

मुंबई महानगरपालिका में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 114 सीटें जीतनी होंगी। इस बार कांग्रेस ने बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ा है, जबकि शिवसेना (UBT) और एमएनएस साथ मैदान में उतरे थे।

Tags:    

Similar News