Mumbai Breaking: बॉम्बे HC को बम से उड़ाने की धमकी, पूरा परिसर खाली; दिल्ली के बाद मुंबई में हड़कंप

बॉम्बे हाईकोर्ट को धमकी भरा ईमेल, परिसर खाली कराया गया। BDDS और पुलिस की जांच जारी। दिल्ली हाईकोर्ट को भी मिली थी धमकी। पूरी खबर पढ़ें।

Updated On 2025-09-12 15:33:00 IST

मुंबई में बॉम्बे हाईकोर्ट को बम धमकी का ईमेल

शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। यह घटना दिल्ली हाईकोर्ट को इसी तरह की धमकी मिलने के कुछ घंटों बाद सामने आई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में अलर्ट जारी हो गया।

बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा दल तुरंत मौके पर पहुंच गए और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अदालत के आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। रिपोर्टों के अनुसार, धमकी भरा मेल भेजने वाले ने दावा किया कि अदालत परिसर में तीन बम रखे गए हैं और चेतावनी दी कि दोपहर 2 बजे के बाद उनमें विस्फोट किया जाएगा।

मुख्य अपडेट्स (Bomb Threat to Bombay High Court)

  • परिसर खाली: धमकी मिलते ही हाईकोर्ट भवन तुरंत खाली कराया गया। जज, वकील, स्टाफ और आम लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए।
  • सुरक्षा जांच: बम निरोधक दस्ता (BDDS), डॉग स्क्वॉड और मुंबई पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। शुरुआती जांच में इसे होक्स बताया जा रहा है।
  • साइबर जांच: पुलिस ने धमकी भरे ईमेल की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। इसमें पाकिस्तान की ISI और तमिलनाडु से जुड़े संदर्भ बताए जा रहे हैं, जो दिल्ली हाईकोर्ट की धमकी से मिलते-जुलते हैं।
  • सुरक्षा बढ़ाई गई: अदालत परिसर और आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। बॉम्बे बार एसोसिएशन ने वकीलों और स्टाफ से परिसर छोड़ने की अपील की।


पृष्ठभूमि

दिल्ली हाईकोर्ट को भी शुक्रवार दोपहर नमाज के तुरंत बाद एक धमकी भरा ईमेल मिला था। उसमें जज के चैंबर में बम होने का दावा किया गया। वहां भी परिसर खाली कर तलाशी की गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह संभवतः समन्वित प्रयास हो सकता है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां दोनों घटनाओं की गहन जांच कर रही हैं।



ईमेल का विवरण

संदेश का विषय: ईमेल का सब्जेक्ट लाइन "Pakistan Tamil Nadu collude for Holy Friday blasts" था, जिसमें पाकिस्तान-तमिलनाडु संबंधों का हवाला देकर साजिश का दावा किया गया।

धमकी का दावा: ईमेल में कहा गया कि अदालत परिसर में 3 आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज) या बम रखे गए हैं, जो दोपहर 2 बजे (मध्याह्न नमाज के तुरंत बाद) विस्फोटित हो जाएंगे। दिल्ली वाले ईमेल में जज के चैंबर को विशेष रूप से निशाना बनाया गया, साथ ही तमिलनाडु के नेता उदयनिधि स्टालिन के बेटे को एसिड अटैक की धमकी भी दी गई।

भेजने वाला: ईमेल अज्ञात आईडी से भेजा गया था, जैसे "[email protected]"। साइबर सेल आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही है, और प्रारंभिक जांच में विदेशी (संभवतः पाकिस्तान से) स्रोत का संदेह है।

कार्रवाई और सुरक्षा उपाय

दिल्ली उच्च न्यायालय: दोपहर करीब 12:20 बजे ईमेल मिलने के बाद परिसर को तुरंत खाली कराया गया। जज, वकील, स्टाफ और वादियों को बाहर निकाला गया। बेंचें स्थगित हो गईं। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDDS), डॉग स्क्वाड, फायर सर्विस और स्पेशल सेल ने सघन तलाशी ली। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। डीसीपी ने इसे होक्स बताया, लेकिन जांच जारी है।

बॉम्बे उच्च न्यायालय: दिल्ली की घटना के कुछ घंटों बाद दोपहर में समान ईमेल मिला। बॉम्बे बार एसोसिएशन ने सभी सदस्यों को परिसर खाली करने का अनुरोध किया। सुनवाईयां निलंबित कर दी गईं। मुंबई पुलिस, BDDS और डॉग स्क्वाड ने तलाशी अभियान चलाया। आसपास के इलाके सील कर दिए गए। यहां भी कोई बम नहीं मिला।

जांच की स्थिति

रिपोर्टों के अनुसार, यह ईमेल कनिमोझी थेविद्या नाम की एक आईडी से आया था। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि वे मेल के स्रोत का पता लगा रहे हैं और उसकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है। गहन तलाशी अभियान के बाद अधिकारियों ने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Tags:    

Similar News