Koi Bole Ram Bhajan: CM की पत्नी के भजन ने जीता दिग्विजय सिंह का दिल; कहा 'धन्यवाद अमृता फडणवीस'
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का भजन “कोई बोले राम-राम, कोई खुदा…” सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसकी तारीफ की है।
अमृता फडणवीस का भजन “कोई बोले राम-राम, कोई खुदा…” की पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तारीफ की।
Koi Bole Ram Bhajan: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का नया भजन “कोई बोले राम-राम, कोई खुदा…” सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस भजन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इसके व्यूज़ बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस भजन की तारीफ की है और सोशल मीडिया पर अमृता फडणवीस की प्रशंसा की है।
दिग्विजय सिंह ने की अमृता फडणवीस के भाजन की तारीफ
दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर अमृता फडणवीस के भजन को शेयर किया और उनका धन्यवाद जताया। उन्होंने लिखा
“धन्यवाद Amruta Fadnavis जी आपके श्रीमुख से गुरु नानक जी के शब्दों पर गाए हुए 'शबद' सुनकर बहुत अच्छा लगा।”
यह भजन 24 अक्टूबर को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था। रिलीज़ के सिर्फ पांच दिनों में इसे 48 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
कौन हैं अमृता फडणवीस?
अमृता फडणवीस का जन्म 9 अप्रैल 1979 को नागपुर के डॉक्टर परिवार में हुआ। वह पहले पेशे से बैंकर रही हैं और एक्सिस बैंक में उपाध्यक्ष (Vice-President) के पद पर कार्यरत थी। करीब 17 साल तक बैंकिंग क्षेत्र में काम करने के बाद अब वह सामाजिक कार्यकर्ता और गायिका के रूप में सक्रिय हैं।
अमृता ने एमबीए इन फाइनेंस किया है और स्टेट लेवल की अंडर-16 टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। उन्होंने दिसंबर 2005 में देवेंद्र फडणवीस से शादी की थी और दंपती की एक बेटी दिविजा फडणवीस हैं।
सोशल मीडिया पर हैं फेमस
अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। उनके फेसबुक पर 2.1 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन, X पर 2.38 लाख, और यूट्यूब पर लगभग 62 हजार फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा, उन्होंने नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसकी अध्यक्षता उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने की थी।