Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सभी बेंच का काम ठप

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी।
Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। किसी ने ईमेल के जरिए धमकी दी कि कोर्ट परिसर में बम रखा गया है। आनन-फानन में कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस और बॉम स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और हर तरफ बम की तलाशी शुरू कर दी। बता दें कि ये हड़कंप उस समय शुरू हुआ, जब कोर्ट परिसर में कई वरिष्ठ जज कोर्ट की प्रोसिडिंग शुरू करने वाले थे।
पुलिस और बॉम स्क्वाड ने बम की तलाश की। साथ ही ई-मेल के जरिए धमकी देने वाले आरोपी का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है। पुलिस आरोपी के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने और उस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार दिल्ली के अलग-अलग संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। कई बार दिल्ली के बड़े-बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अब तक सैकड़ों स्कूलों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। हम बार ये धमकियां ई-मेल के जरिए ही दी गई थीं। हालांकि तलाशी के बाद कोई बम नहीं मिला। वहीं दो बार जांच करने पर पता चला कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूली छात्र थे। उन्होंने कहा कि वे एग्जाम नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया। इसके बाद छात्रों को समझाकर उनकी काउंसलिंग कर छोड़ दिया गया। इन ई-मेल को फर्जी घोषित कर दिया गया।
इसके अलावा सीएम सचिवालय समेत दो मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर 2025 को मध्य दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज और जीटीबी अस्पताल परिसर में स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। इसके लिए भी आरोपियों ने सुबह 6.30 बजे एक ई-मेल भेजा था। तीनों कार्यालय खुलने के बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।
सूचना पाकर तमाम एजेंसियां हरकत में आईं। स्थानीय पुलिस, बॉम स्क्वाड और अन्य एजेंसियों ने परिसरों की तलाशी ली। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पहले की तरह इन ई-मेल को भी फर्जी घोषित कर दिया गया।
