नासिक में बड़ा रेल हादसा: मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरे तीन यात्री, दो की मौत, एक घायल
पुलिस के मुताबिक, दिवाली के समय बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर रवाना होते हैं, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। कई यात्री ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा करते हैं।
दिवाली और छठ पर्व के चलते इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है। शनिवार रात कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन युवक चलती ट्रेन से नीचे गिर गए, जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, कर्मभूमि एक्सप्रेस मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल के लिए रवाना हुई थी। रात करीब 8:30 बजे जब ट्रेन नासिक रोड स्टेशन से बिना रुके आगे बढ़ी, तभी जेल रोड के पास ढिकले नगर इलाके में हादसा हो गया। ओढा स्टेशन के अधिकारियों ने नासिक रोड रेल प्रशासन को हादसे की सूचना दी।
सूचना मिलते ही नासिक रोड पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र सपकाले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को रेलवे ट्रैक से दो युवकों के शव बरामद हुए, जबकि तीसरा युवक गंभीर हालत में तड़पता मिला। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्रेन से युवकों के गिरने की आवाजें आईं, तो यात्रियों ने शोर मचाया और लोको पायलट ने नासिक रोड स्टेशन प्रशासन को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक दो युवकों ने दम तोड़ दिया था।
पुलिस के मुताबिक, दिवाली के समय बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर रवाना होते हैं, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। कई यात्री ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा करते हैं। संभवतः भीड़भाड़ या धक्का-मुक्की के चलते युवकों का संतुलन बिगड़ गया और वे चलती ट्रेन से नीचे गिर गए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों और घायल की पहचान की कोशिशें जारी हैं ताकि परिजनों को सूचित किया जा सके।