मौसम: MP में फिर हुई बारिश: 20 से ज्यादा जिलों में झमाझम; अलर्ट जारी
Weather Update: मध्य प्रदेश में रविवार को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। श्योपुर में 2 इंच पानी गिरा। मौसम विभाग ने 27-29 अक्टूबर तक गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया।
Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। भोपाल में पूरे दिन रिमझिम फुहारें गिरती रहीं, जबकि श्योपुर में मात्र 9 घंटे में 2 इंच बारिश दर्ज की गई। बालाघाट के मलाजखंड में 1 इंच और खरगोन में डेढ़ इंच पानी गिरा। यहां जानें किन-किन जिलों में हुई बारिश और कैसा रहेगा कल का मौसम?
इन जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, सागर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, देवास, रायसेन, विदिशा, सीहोर, आगर-मालवा, बालाघाट, बैतूल और श्योपुर सहित 20 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 29 अक्टूबर तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवा का असर बना रहेगा।
- इंदौर संभाग के धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश की संभावना है, जहाँ 2.5 से 4.5 इंच तक पानी गिर सकता है।
- उज्जैन, रतलाम, खरगोन, देवास, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट और मंडला जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और आंधी का पूर्वानुमान है।
मानसून की विदाई के बाद भी जारी बरसात
हालांकि 13 अक्टूबर को मानसून आधिकारिक रूप से मध्य प्रदेश से विदा हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। इस साल मानसून ने 16 जून को एंट्री ली थी और लगभग 3 महीने 28 दिन सक्रिय रहा।
इस बार मानसून की रही ‘हैप्पी एंडिंग’
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल प्रदेश में औसत से 15% अधिक वर्षा हुई। गुना जिला सबसे ज्यादा बारिश वाला रहा, जहां 65.7 इंच पानी दर्ज हुआ। श्योपुर में 216.3% बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से दोगुनी रही। वहीं शाजापुर जिला सबसे कम बारिश वाला रहा, जहाँ 28.9 इंच (81%) वर्षा हुई। कुल मिलाकर, राज्य के 50 जिलों में मानसूनी बारिश का कोटा पूरा या उससे अधिक दर्ज किया गया। इससे सिंचाई और पेयजल की स्थिति बेहतर बनी रहेगी और भू-जल स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा।