MP में बेखौफ बदमाश: एसपी बंगला के सामने आधा घंटे तक उपद्रव, मारपीट के बाद कार में की तोड़फोड़
मध्यप्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बुलडोजर अभियान के बावजूद आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है।
मध्यप्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बुलडोजर अभियान के बावजूद आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है, जहां बदमाशों ने खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एसपी बंगले के ठीक सामने जमकर उत्पात मचाया। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले में अब तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसपी बंगले के सामने पहले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। विवाद बढ़ने के बाद एक पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोग एक कार पर टूट पड़े। कार में सवार युवक किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकले। इसके बाद बदमाशों ने एसपी बंगले की दीवार से सटे नाले में फंसी कार को निशाना बना लिया।
आरोपियों में दो-तीन युवतियां भी शामिल थीं। सभी ने मिलकर पत्थर पटक-पटककर कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। यह हंगामा करीब आधा घंटे तक चलता रहा। तोड़फोड़ कर रहे दबंग मौके पर मौजूद लोगों को गालियां देते रहे और धमकी देते रहे कि अगर किसी ने वीडियो या फोटो बनाया तो जान से मार देंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब एसपी बंगले से दो-तीन पुलिसकर्मी बाहर निकले, लेकिन बदमाशों के हौसले देखकर बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गए। करीब आधा घंटे बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक उपद्रवी वहीं मौजूद थे, लेकिन पुलिस किसी को भी हिरासत में नहीं ले सकी।
पुलिसकर्मियों ने नाले में फंसी क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकालकर थाने ले जाने की कार्रवाई की। घटना ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटाने की बात कह रही है, लेकिन शिकायत न होने के कारण आगे की कार्रवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।