इछावर में चला प्रशासन का बुलडोजर: 12 कब्जाधारियों पर हुई कार्रवाई, 4 थानों का पुलिस बल तैनात

सीहोर जिले के इछावर में बुधवार सुबह प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की। नगर को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

Updated On 2026-01-28 10:52:00 IST

सीहोर जिले के इछावर में बुधवार सुबह प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की। नगर को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के लिए चार थानों का पुलिस बल तैनात किया गया, जबकि राजस्व विभाग, नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

जानकारी के अनुसार इछावर नगर क्षेत्र में लंबे समय से 12 लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन ने कुछ दिन पहले सभी कब्जाधारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन तय समय सीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद बुधवार सुबह चार बुलडोजरों की मदद से अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया गया।

यह कार्रवाई देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के क्षेत्र में नए साल के दौरान की गई अब तक की सबसे बड़ी अतिक्रमण विरोधी मुहिम मानी जा रही है। अभियान को देखते हुए इछावर नगर में सुबह से ही प्रशासनिक हलचल तेज रही और आम लोगों की भीड़ भी जुटती रही।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एसडीएम स्वाती मिश्रा, एसडीओपी रोशन जैन और नगर परिषद के सीएमओ स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी करते रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद की भूमि और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है।

एसडीएम स्वाती मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों के तहत आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News