विदिशा: फुटबॉल टूर्नामेंट में हंगामा! बच्चों को मिला कच्चा खाना, पानी में निकले कीड़े, पैरेंट्स ने बीच में ही बुला लिए घर

विदिशा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट में बच्चों को कच्चा खाना और गंदा पानी मिला। पैरेंट्स ने अव्यवस्थाओं के चलते आधे बच्चों को बीच में ही वापस बुलाया।

Updated On 2025-08-13 22:25:00 IST

विदिशा में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट में बच्चों को कच्चा खाना और गंदा पानी मिला।

दीपेश कौरव, विदिशा।

मध्यप्रदेश के विदिशा स्थित स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में अव्यवस्थाओं का बड़ा मामला सामने आया है। टूर्नामेंट में शामिल बच्चों को अधपका खाना परोसा गया और पीने के पानी में फिल्टर के अंदर कीड़े (इल्लियां) तैरते मिले। शौचालयों में गंदगी और मच्छरों का अंबार होने के कारण बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में प्रदेशभर की 70 टीमें भाग ले रही थीं, जिनमें करीब 1260 खिलाड़ी शामिल थे। आयोजन के दूसरे दिन ही लगभग 50% पैरेंट्स ने खराब व्यवस्थाओं के चलते अपने बच्चों को बिना मैच खिलाए वापस बुला लिया।


प्रति बच्चे ₹4400 लिए गए शुल्क

अभिभावकों का आरोप है कि आयोजकों ने प्रति बच्चे से कुल ₹4400 लिए, जिसमें ₹1450 आयोजन शुल्क, ₹1500 रजिस्ट्रेशन और ₹1450 संबंधित स्कूल द्वारा जोड़े गए थे। इसके बावजूद बच्चों को अधपका खाना, गंदा पानी और गंदे बिस्तरों पर सोने को मजबूर होना पड़ा।

स्कूल प्रिंसिपल ने नहीं सुनी शिकायत

बच्चों और कोच ने जब यह शिकायत स्कूल प्रिंसिपल विनय अग्रवाल से की तो उन्होंने शिकायत को नजरअंदाज़ कर दिया। पैरेंट्स के फोन पर भी उन्होंने अपने स्कूल की तारीफ़ करते हुए किसी समस्या से इनकार किया। भोपाल स्थित सीबीएसई अधिकारियों ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता, इसकी शिकायत दिल्ली मुख्यालय में की जानी चाहिए।


अभिभावकों ने जताई नाराजगी

अभिभावक अभिमन्यु राजपूत ने कहा कि बच्चों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, खाना रात का बचा हुआ सुबह दिया जा रहा था और कमरों में मच्छरों की भरमार थी। वहीं रीना मीना ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बच्चों को घर वापस बुलाना ही सही था।

Tags:    

Similar News