उज्जैन में बवाल: तराना में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, पूर्व पार्षद की बस और दुकान में लगाई आग; 5 गिरफ्तार
उज्जैन के तराना में दो समुदायों के बीच तनाव के बाद आगजनी और पथराव हुआ। पूर्व पार्षद की बस और दुकान में आग लगा दी गई। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
उज्जैन के तराना में दो समुदायों के बीच तनाव के बाद आगजनी और पथराव।
Tarana Violence News: उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार रात शुरू हुआ विवाद शुक्रवार दोपहर बाद हिंसा और आगजनी में तब्दील हो गया। हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब अज्ञात लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी और इसके कुछ ही देर बाद पूर्व पार्षद आजाद खान की बस को भी जला दिया गया।
पथराव और पुलिस से झड़प
आगजनी की घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराव शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस से भी तीखी बहस की स्थिति बनी। पथराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया गया है।
एक रात पहले भी हुई थी तोड़फोड़
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात एक युवक के साथ मारपीट की घटना के बाद दो समुदायों में तनाव फैल गया था। उसी दौरान करीब 11 बसों में तोड़फोड़ की गई थी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
हिंदू संगठनों का थाने पर प्रदर्शन
शुक्रवार सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता तराना थाने पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की।
सोहेल ठाकुर के हमलावरों में 5 आरोपी अरेस्ट
विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर पर गुरुवार शाम को कुछ युवकों ने पीछे से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सप्पन मिर्जा (मदारबाड़ा निवासी), ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले (हत्या के प्रयास) का मामला दर्ज किया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।