नीमच सड़क हादसा: बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। कैंट थाना क्षेत्र के भरभड़िया फंटे पर सीमेंट से भरे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।

Updated On 2026-01-23 09:57:00 IST

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। कैंट थाना क्षेत्र के भरभड़िया फंटे पर सीमेंट से भरे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निंबाहेड़ा की ओर से आ रहा ट्रेलर बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद दोनों युवक ट्रेलर के भारी पहियों के नीचे आ गए, जिससे उन्हें संभलने का कोई मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी सुरक्षा रेलिंग तोड़ते हुए पास के खेत में जा घुसा।

हाईटेंशन लाइन से टकराया ट्रेलर

हादसे के दौरान ट्रेलर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन में तेज स्पार्किंग शुरू हो गई। अचानक हुई इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।

सूचना मिलते ही सीएसपी किरण चौहान और कैंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस और डायल-112 की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। क्रेन की सहायता से ट्रेलर के नीचे फंसे शवों को बाहर निकाला गया।

मृतकों की पहचान नहीं, ट्रेलर चालक फरार

फिलहाल मृतक युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त करने के प्रयास कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए और जिसने भी दृश्य देखा, उसका दिल दहल उठा।

Tags:    

Similar News

मऊगंज में वार्डन सस्पेंड: 6 लाख रुपए की अनियमितता, अनाधिकृत आहरण का आरोप

भोजशाला में एक दशक बाद पूजा-नमाज एक साथ: सूर्योदय से अखंड पूजा जारी, नमाज भी अदा हुई; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम