नाइट ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने खुद को मारी गोली, पुलिस लाइन में मचा हड़कंप

पुलिस लाइन से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नाइट ड्यूटी के दौरान तैनात एक पुलिस आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Updated On 2026-01-23 10:04:00 IST

पुलिस लाइन से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नाइट ड्यूटी के दौरान तैनात एक पुलिस आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक शिशिर सिंह राजपूत ड्यूटी के समय कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उन्होंने अचानक 7.62 एमएम सर्विस रायफल से अपने सिर में गोली मार ली। गोली सिर के आर-पार निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल से टूटा मोबाइल मिला

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल पुलिस लाइन पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मौके से आरक्षक का टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले आरक्षक किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था।

बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर वे अत्यधिक आवेश या मानसिक तनाव में आ गए थे। इसी गुस्से में उन्होंने पहले मोबाइल फोन तोड़ा और फिर सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।

हर एंगल से जांच, विभागीय जांच भी शुरू

पुलिस ने मामले की जांच हर पहलू से शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई है।

इस घटना ने पुलिस विभाग के भीतर ड्यूटी के दौरान मानसिक दबाव, तनाव और कार्यस्थल की चुनौतियों को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

Tags:    

Similar News

मऊगंज में वार्डन सस्पेंड: 6 लाख रुपए की अनियमितता, अनाधिकृत आहरण का आरोप

भोजशाला में एक दशक बाद पूजा-नमाज एक साथ: सूर्योदय से अखंड पूजा जारी, नमाज भी अदा हुई; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम