उज्जैन में रील बनाने की सनक: पिता ने मासूम बेटे की जान जोखिम में डाली, पुलिस ने लगाई फटकार
उज्जैन में एक पिता ने सोशल मीडिया रील के लिए अपने मासूम बेटे की जान जोखिम में डाली। तेज रफ्तार कार में बेटे को बोनट पर स्टंट कर रहा था। पुलिस ने लगाई फटकार।
उज्जैन: रील के लिए जोखिम में बेटे की जान, पुलिस ने सख्त हिदायत
उज्जैन से राहुल यादव की रिपोर्ट
Ujjain Viral Video : सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है, उज्जैन की इस घटना से अंदाजा लगा सकते हैं। यहां एक पिता ने अपने मासूम बेटे की जान को सिर्फ वायरल वीडियो के लिए दांव पर लगा दिया। तेज रफ्तार कार में बेटे को दरवाजे के बाहर खड़ा कर पिता रील शूट कर रहा था। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने उसे कड़ी फटकार लगाई है।
चामुंडा माता मंदिर चौराहे की घटना
पिता दीपक पमनानी खुद गाड़ी चला रहा था और रील बनाने के लिए नाबालिग बेटे को कार के गेट के बाहर खड़ा कर दिया। इस दौरान कार तेज़ रफ्तार से दौड़ रही थी। नाबालिग बेटे की जान को जोखिम में डालते हुए यह करतूत चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर पुलिस आरक्षक की नज़र में आ गई।
Video देखें
पुलिस ने ऐसे पकड़ा
आरक्षक ने कार की हालत देखी तो तुरंत उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी इतनी तेज़ थी कि वह नहीं रुक सकी। हालात की गंभीरता देखते हुए आरक्षक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही आईजी कार्यालय के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर तेज़ रफ्तार कार को रोका।
कार रोकने के बाद पुलिस ने चालक दीपक पमनानी को कड़ी फटकार लगाई और बच्चे की जान खतरे में डालकर रील बनाने जैसी हरकत दोबारा न करने की सख्त हिदायत दी।
सिर्फ प्रसिद्धि के लिए खतरा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर कुछ सेकंड की रील बनाने के चक्कर में लोग न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। इस मामले में यदि समय रहते पुलिस हस्तक्षेप न करती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पत्रकारिता में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, लेखक ने क्राइम, राजनीति और धर्म जैसे क्षेत्रों में ग्राउंड रिपोर्टिंग में विशेष दक्षता हासिल की है। पिछले 7 वर्षों से हरिभूमि/INH के साथ कार्यरत, उनकी लेखनी में गहनता और विश्वसनीयता झलकती है। ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए haribhoomi.com को फॉलो करें।