राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि; पात्रता और फायदा

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जुलाई तक होंगे। 15 जुलाई तक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। जानें आवेदन और चयन प्रक्रिया।

By :  Desk
Updated On 2025-07-08 20:01:00 IST

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 : कैसे करें आवेदन? कैसे होगा चयन? कितनी मिलेगी राशि? जानें सब कुछ।  

National Teacher Award 2025 : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आप और आपके जिले के अन्य शिक्षक इकसे लिए पात्रता रखते हैं तो 13 जुलाई से पहले नामांकन करा लें। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि उन शिक्षकों के लिए एक मंच है जिन्होंने शिक्षा को समाज में बदलाव का माध्यम बनाया है।

स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। 15 जुलाई 2025 से पहले शैक्षणिक अभिलेख, ऑडियो और वीडियो क्लिप्स अपलोड कर इसके लिए नामांकिन किए जा सकते हैं।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से जुड़ी प्रमुख तिथियां

प्रक्रिया 

अंतिम तिथि

आवेदन और नामांकन

 13 जुलाई 2025

अभिलेख/वीडियो अपलोड 

15 जुलाई 2025

जिला समिति से राज्य समिति को अनुशंसा 

16 से 25 जुलाई 2025

राज्य समिति से केंद्र को अंतिम चयन 

26 जुलाई से 4 अगस्त 2025

Teacher Award के लिए पात्रता शर्तें 

  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कुछ उल्लेखनीय कार्य किया हो।
  • नवाचार, समावेशी और डिजिटल शिक्षा मॉडल को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा बाल कल्याण जैसे गतिविधियों को भी इसमें शामिल किया गया है।

Teacher Award के लिए चयन कैसे होता है? 

  • प्रथम चरण: जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की अध्यक्षता में चयन समिति नामांकनों की समीक्षा करेगी।
  • द्वितीय चरण: राज्य चयन समिति, जिनमें सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, एनसीईआरटी, और आयुक्त लोक शिक्षण शामिल होंगे, अधिकतम 6 अनुशंसाएं केंद्र सरकार को भेजेगी।
  • तृतीय चरण: राष्ट्रीय स्तर की ज्यूरी द्वारा अंतिम विजेताओं का चयन किया जाएगा।

Teacher Award जरूरी दस्तावेज

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • कार्यों का विवरण
  • नवाचार या गतिविधियों के ऑडियो-वीडियो प्रमाण
  • सहायक दस्तावेज जो शिक्षक की योग्यता सिद्ध करें

Teacher Award 2025: कहां करें आवेदन?

टीचर्स अवार्ड 2025 के लिए जो शिक्षक आवेदन करना चाहते हैं, वह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पोर्टल nationalawardstoteachers.education.gov.in पर जाकर मांगी गई जानकारी फिल करें और फिर जरूरी दस्तावेज अपलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। ताकि जिला चयन समिति और राज्य चयन समिति को सिफारिश के लिए जानकारी दी जा सके।

डीईओ को दिए गए विशेष निर्देश
लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और कलेक्टरों को समयसीमा के भीतर सक्रिय रूप से चयन प्रक्रिया में भाग लेने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर चयन समिति में डाइट प्राचार्य और एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद भी शामिल होंगे।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार क्या है?

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को हर साल भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला prestigious award है। चयनित शिक्षकों को यह पुरस्कार हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर दिया जाता है। इसमें उन्हें पुरस्कार स्वरूप 50,000 रुपए नकद, रजत पदक और प्रशस्ति पत्र मिलता है।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का उद्देश्य

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का मूल उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना है। इससे ऐसे शिक्षकों को प्रोत्सान मिलता है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता, नवाचार और मेहनत के दम पर शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और समाज में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। 

Tags:    

Similar News