Satna Airport: सतना एयरपोर्ट का PM मोदी ने किया शुभारंभ, महिला पायलट समेत इन 6 महिलाओं ने भरी पहली उड़ान; देखें Video

सतना एयरपोर्ट का शनिवार (31 मई) को PM मोदी ने शुभारंभ किया। पहली फ्लाइट में 6 आदिवासी महिलाओं ने सतना से रीवा के बीच उड़ान भरीं। हवाई अड्डे में 1200 मीटर रनवे, 750 वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन, एटीसी टावर, वीआईपी लाउंज सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Updated On 2025-05-31 13:54:00 IST

Satna Airport first flight

Satna Airport : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 मई 2025) को सतना एयरपोर्ट का भोपाल से वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान 6 आदिवासी महिलाओं ने पहली उड़ान में सतना से रीवा की यात्रा की, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

सतना एयरपोर्ट के शुभारंभ पर जिन सात महिलाओं ने पहली फ्लाइट में सफर किया है, उनमें छोटी बाई कोल, बूटी कोल, संगीता कोल, सुमित्रा आदिवासी, रीतू कोल, मैना देवी और भूरी कोल शामिल हैं। फ्लाइट में लोकगीत गाते हुए वीडियो भी साझा किया है। पहली बार हवाई सफर कराने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया।

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी की नई उड़ान
सतना एयरपोर्ट का निर्माण 37 करोड़ की लागत से किया गया है। इसमें 1200 मीटर लंबा रनवे, 750 वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन, एटीसी टावर, वीआईपी लाउंज सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह एयरपोर्ट 19-सीटर विमानों की लैंडिंग के लिए उपयुक्त बताया गया है। पीएम मोदी ने कहा, कामतानाथ स्वामी के दर्शन सुलभ होंगे। सतना सहित पूरे विंध्य में पर्यटन, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के नए अवसर मिलेंगे। 

19 सीटर विमान, 5 जिलों को फायदा
सतना हवाई अड्डे से पहले दिन छह सीटर फ्लाइट रवाना हुई है। जानकारों का दावा है कि अतिक्रमण के चलते रवने की लंबाई 1800 मीटर से घटाकर 1800 मीटर कर दी गई है। जिस कारण सतना एयरपोर्ट में बड़े विमानों की लैडिंग फिलहाल, असंभव है। DGCA ने 19 सीटर विमानों के परिचालन की मंजूरी दी है। 

सतना एयरपोर्ट से 5 जिलों को फायदा 
सतना एयरपोर्ट से सतना, पन्ना, मैहर, चित्रकूट और सीधी जिले के यात्रियों को फायदा होगा। रीवा, खजुराहो और चित्रकूट में एयरपोर्ट पहले से मौजूद हैं। सतना से इंदौर, भोपाल और लखनऊ दिल्ली सहित अन्य शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू किए जाने की मांग चल रही है। 

सतना एयरपोर्ट में यह सुविधाएं 
सतना एयरपोर्ट में 750 वर्ग मीटर का वातानुकूलित का टर्मिनल भवन, बैटरी बैकअप, पावर हाउस, बम निरोधक उपकरण, एम्बुलेंस, मौसम विज्ञान से जुड़ी सुविधाएं, इमरजेंसी एसेम्बली हॉल, एयरपोर्ट सिक्योरिटी, कैंटीन और सिक्योरिटी कॉटेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। रनवे की सुरक्षा के लिए हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। 

Tags:    

Similar News