संजय दत्त पहुंचे उज्जैन: बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल, कहा-यहां बहुत बड़ी शक्ति

संजय दत्त पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल की भस्मार्ती में हुए शामिल। बोले- यहां बहुत बड़ी शक्ति है, मेरे लिए सौभाग्य का क्षण।

By :  Desk
Updated On 2025-09-25 10:30:00 IST

Sanjay Dutt Mahakal Mandir Ujjain 

Sanjay Dutt Ujjain Visit: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार मे नेता हो या अभिनेता सभी शीश नवाने पहुंचते हैं। इसी क्रम में गुरुवार (25 सितंबर) तड़के भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती में प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त पहुंचे। उन्होंने करीब 2 घंटे तक भस्म आरती में शामिल हुए। संजय दत्त ने नंदी हाल से बैठकर भगवान की भस्म आरती का लाभ लिया और दहलीज से बाबा का पूजन कर आशीर्वाद लिया।

महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया। मेरे पास शब्द नहीं है। ऐसी अनुभूति हुई है। यहाँ आकर मेने शक्ति का अनुभव किया है। बाबा सभी को और मुझे ऐसे ही बुलाते रहें।

सुबह 4 बजे खुले महाकाल के पट

महाकालेश्वर मंदिर के पट गुरुवार सुबह 4 बजे खोले गए। पंडे-पुजारियों ने भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर जलाभिषेक और दूध, दही, घी, शकर, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक किया। फिर प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया।

कपड़े से ढांककर भस्मी रमाई

कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को मस्तक रजत चंद्र, भांग, चंदन और गुलाब की माला अर्पित की गई। फिर रजत मुकुट, त्रिपुण्ड अर्पित कर श्रृंगार किया। इसके बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्मी रमाई गई।

भांग, ड्रायफ्रूट और आभूषण से श्रृंगार

भांग, ड्रायफ्रूट और आभूषण के साथ फूलों से श्रृंगार किया। भस्म अर्पित करने के बाद शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की।

रिपोर्ट: राहुल यादव, INH-हरिभूमि, उज्जैन

Tags:    

Similar News