भीषण सड़क हादसा: झाबुआ में वैन पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रॉला, पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 9 की मौत, शादी से लौट रहा था परिवार

Road accident: मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात झाबुआ जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक सीमेंट से लदा भारी-भरकम ट्रॉला ओमनी वैन पर पलट गया, जिससे मौके पर ही 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Updated On 2025-06-04 11:50:00 IST

Road accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मंगलवार और बुधवार की रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक सीमेंट से लदा भारी-भरकम ट्रॉला ओमनी वैन पर पलट गया। हादसे में पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। सभी मृतकों की मौके पर ही जान चली गई।

शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
यह हादसा जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के भावपुरा गांव के पास रात लगभग 3 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि सभी यात्री एक शादी समारोह से लौट रहे थे और मेघनगर तहसील के शिवगढ़ महुड़ा गांव के निवासी थे। वैन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है।

हादसे में इनकी मौत

  1. मृतकों में मुकेश खपेड़ (40)
  2. सावली (35) मुकेश की पत्नी
  3. विनोद (16) मुकेश का बेटा
  4. पायल (12) मुकेश का बेटी
  5. मढ़ी बमनिया (38)
  6. विजय बामनीय (14)
  7. कांता बमनिया (14)
  8. रागिनी बमनिया (9)
  9. अकली परमार (35)

ये लोग घायल

  1. पायल परमार (19)
  2. आशु बमनिया (5)  

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रॉला अचानक अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया। हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थांदला और मेघनगर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल थांदला सिविल अस्पताल और मेघनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झाबुआ एसपी पदम विलोचन शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और फरार ट्रॉला चालक की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News