Special Train: रानी कमलापति से दानापुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए अतिरिक्त कोच
दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन में दो स्थाई अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को 136 अतिरिक्त कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी। जानें रूट, टाइमिंग और ठहराव की पूरी जानकारी।
Chhath puja special trains
Bhopal: रेलवे द्वारा त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए भीड़-भाड़ वाले रुट पर ट्रेनों में स्थाई-अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे है। दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ व ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए भोपाल मंडल से स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं।
भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त 3 टियर वातानुकूलित कोच और एक स्लिपर श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इन कोचों के लगने के बाद इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी कोचों के साथ कुल संख्या 24 हो जाएगी। इन कोचों के लगने से वातानुकूलित 3 टियर में 64 बर्थ एवं स्लिपर कोच में 72 बर्थ सहित कुल 136 बर्थ बढ़ जाएंगे। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 7 अक्टूबर से व दानापुर से 8 अक्टूबर से शुरु होगी।
136 अतिरिक्त यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ
दीपावली व छठ पूजा के पर्व पर यात्रियों के बढ़े आवागमन को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन में अतिरिक्त 2 कोच लगाने का फैसला लिया है। इससे 136 अतिरिक्त यात्रियों की सीटें कंफर्म हो सकेंगी। बता दें कि छठ पर्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश व बिहार में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। ऐसे में रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को लाभ मिलेगा।
मंगलवार एवं शनिवार को RKMP से होगी संचालित
रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से चलेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
बुधवार एवं रविवार को दानापुर से होगी संचालित
यह ट्रेन दानापुर से वापस कमलापति के लिए प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को सुबह 11:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 08:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। 2 नवंबर को यह ट्रेन आखिरी बार दानापुर से भोपाल के रानी कमलापति के लिए चलेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
यह ट्रेन दोनों ओर से नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजार्पुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशन पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें-
2 जोड़ी ट्रेन का माधवनगर स्टेशन पर एक मिनट अस्थाई ठहराव
भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए त्यौहारों एवं मेले के दौरान यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलगाडियों को अस्थाई ठहराव प्रदान करता है। इसी के तहत सतगुरु बाबा नारायण शाहजी की बरसी के पावन अवसर, रेलवे ने दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का जबलपुर मण्डल के माधवनगर स्टेशन पर एक मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।
यह ठहराव 8 से 11 अक्टूबर तक मेले के दौरान चार दिनों के लिए दिया जा रहा है। इस दौरान माधवनगर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस और 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस को एक मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।माधवनगर स्टेशन निवार-कटनी रेलखंड पर स्थित है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्री इन ट्रेनों के ठहराव की जानकारी रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा, एनटीईएस, रेल हेल्पलाइन नं 139 से प्राप्त कर सकते हैं।