Railway News: रक्षाबंधन के लिए अभी से ट्रेनों में लंबी वेटिंग, स्पेशल ट्रेनों की नहीं हुई घोषणा

रक्षाबंधन पर ट्रेनों में पहले से फुल रिजर्वेशन और लंबी वेटिंग, स्पेशल ट्रेनों की घोषणा अभी बाकी, रेलवे जल्द देगी अपडेट।

Updated On 2025-08-01 13:38:00 IST

Festival Season: टिकट की किल्लत होगी दूर, रेलवे चलाएगा 380 स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल 

Railway News: रक्षाबंधन पर कहीं जाने के लिए यदि आपने अभी रिजर्वेशन नहीं कराया है । तो आपकी यात्रा का मजा किरकिरा हो सकता है। क्योंकि रक्षाबंधन पर्व को अब सिर्फ 10 दिन बाकी है। तो वहीं रक्षाबंधन पर्व से 3-4 दिन पहले ही बहनों का मायके जाने वाले लिए भीड़-भाड़ बढ़ जाती है। इस पर्व के लिए कई शहर से जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में अभी से रिजर्वेशन फुल हो चुका है। कई ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग है।

हालांकि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जल्द स्पेशल ट्रेन चलाने व अतिरिक्त कोच लगाने को लेकर घोषणा की जाएगी। इसको लेकर सभी मंडल व जोनल स्तर से रिपोर्ट मांगी गई। जिस रूट पर जैसे भीड़ हो गई। उसके हिसाब से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। तो वहीं अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। तो वहीं भोपाल रेल मंडल की ओर से अभी रक्षा बंधन पर्व को लेकर सिर्फ एक स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति-रीवा के बीच चलाने की घोषणा की है।

बता दें, रेलवे की ओर से पुराने नियम तीन माह पहले रिजर्वेशन करने वाली सुविधा को बदलते हुए। अब एक माह पहले रिजर्वेशन कराने का नियम लागू किया है। इसके चलते यात्रियों को अब कम समय आरक्षण कराने के लिए मिलता है। जिस वजह से त्योहारी सहित अन्य सीजनों में एकाएक रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या बढ़ जाती है।

पहले ही करा चुके है रिजर्वेशन

त्योहारों के चलते लोगों ने पहले से ही रिजर्वेशन करवा लिए हैं। ऐसे में कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें रक्षाबंधन पर लंबी वेटिंग नजर आ रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर रिजर्वेशन के लिए यात्रियों की भीड़ भी उमड़ रही है। भोपाल से पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई सेंट्रल, मुंबई, त्रिवेंद्रम, हैदराबाद, नागपुर, दिल्ली, लखनऊ, पटना सहित तमाम शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभी से 39 से लेकर 80 तक की वेटिंग लिस्ट आ गई है।

दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों की स्थिति

सचखंड एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 41,मंगला लक्ष्यदीप 54, छत्तीसगढ़ में 63 वेटिंग है। हालांकि भोपाल से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस व शताब्दी में टिकट उपलब्ध हैं। पुणे की तरफ गोवा एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 45, झेलम में 51 और यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 39 वेटिंग है। मुंबई की तरफ पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 52, मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस में 41 वेटिंग है। कानपुर की तरफ कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 44, पुष्पक में 34, गोरखपुर एक्सप्रेस में 56 वेटिंग है।

Tags:    

Similar News