पचमढ़ी में कांग्रेस का मंथन: राहुल ने पचमढ़ी में की जंगल सफारी, बोले- BJP ने MP में भी वोट चोरी की, SIR से कर रहे कवर
मध्यप्रदेश के पचमढ़ी पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया।
MP Political News : मध्यप्रदेश के पचमढ़ी पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया। राहुल ने कहा, “हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है। हर आठ में से एक वोट चोरी किया गया। यह बीजेपी और इलेक्शन कमीशन का सिस्टम है। मध्यप्रदेश में भी ऐसा हुआ है। हमारे पास सबूत हैं, जिन्हें हम धीरे-धीरे सामने लाएंगे।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा वोट चोरी है, जिसे अब विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर ढका जा रहा है। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा -“दोनों मिलकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”
जंगल सफारी में दिखे राहुल गांधी
राजनीतिक बयानबाजी के बीच राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह पचमढ़ी के जंगलों की सफारी का भी आनंद लिया। वे सुबह 6:14 बजे रविशंकर भवन से अपने काफिले के साथ निकले और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पनारपानी गेट तक करीब 10 किलोमीटर की यात्रा की। इसके बाद वे खुली जिप्सी में पनारपानी से बारासेल तक सफारी पर निकले और करीब तीन घंटे बाद यानी 8:56 बजे लौटे।
नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी
राहुल के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, एसटीआर सहायक संचालक संजय शर्मा और रेंजर विवेक तिवारी मौजूद रहे। काफिले में कुल पांच जिप्सी और वन विभाग की एक कैंपर गाड़ी शामिल थी।
राजनीतिक हलचल तेज
राहुल गांधी के इस बयान ने मध्यप्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। विपक्ष जहां उनके आरोपों को गंभीरता से ले रहा है, वहीं सत्ताधारी दल इन बयानों को राजनीतिक ड्रामा बता रहा है। आने वाले दिनों में राहुल के सबूतों के खुलासे का इंतजार रहेगा।