मध्य प्रदेश प्रेस क्लब का 33वां स्थापना समारोह: नरेंद्र सिंह तोमर बोले- पत्रकारिता समाज की चेतना का संचार करती है
भोपाल में मप्र प्रेस क्लब का 33वां स्थापना समारोह संपन्न हुआ। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारिता की भूमिका पर विचार रखे, INH की सोनल भारद्वाज को मिला मध्यप्रदेश रत्न अवॉर्ड।
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने INH की सोनल भारद्वाज को ‘मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण अवॉर्ड’ प्रदान किया।
भोपाल। मध्य प्रदेश प्रेस क्लब का 33वां स्थापना वर्ष समारोह राजधानी भोपाल में गरिमामय और प्रेरणादायी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता, न्याय और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर सार्थक विचार रखे गए।
मप्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर रहे। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर ध्यानश्री स्वामी शैलेशानंद गिरि महाराज भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
पत्रकारिता और साहित्य समाज को दिशा देते हैं: तोमर
मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता और साहित्य समाज की चेतना को दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब कई क्षेत्रों में मूल्यों का अवमूल्यन देखने को मिलता है, ऐसे समय में मप्र प्रेस क्लब जैसी संस्थाओं की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
INH की सोनल भारद्वाज को ‘मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण अवॉर्ड’
समारोह के दौरान INH न्यूज चैनल, रायपुर की न्यूज एडिटर सोनल भारद्वाज को मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान राजनीतिक रिपोर्टिंग, प्रभावशाली एंकरिंग और सामाजिक मुद्दों पर निष्पक्ष, तथ्यपरक व प्रतिबद्ध पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया। सोनल भारद्वाज ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की मीडिया में साहस, संतुलन और संवेदनशीलता की मजबूत पहचान बनाई है।
गरीबों के लिए सरल और सुलभ न्याय जरूरी: न्यायमूर्ति अग्रवाल
श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला देने वाले न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने कहा कि देश के विकास के लिए आम नागरिक को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और त्वरित न्याय मिलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश की विशाल आबादी के लिए केवल एक सुप्रीम कोर्ट से समय पर न्याय मिलना व्यावहारिक नहीं है, इसलिए न्याय प्रणाली को और सुलभ बनाने की जरूरत है।
सामाजिक दायित्व निभा रहा है मप्र प्रेस क्लब
कार्यक्रम की शुरुआत में मप्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी ने क्लब की गतिविधियों, उद्देश्यों और सामाजिक योगदान की जानकारी दी। क्लब पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
‘मप्र रत्न’ और ‘मप्र श्री’ सम्मान
समारोह में देश-विदेश में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करने वाली विभूतियों को ‘मप्र रत्न’ और ‘मप्र श्री’ सम्मान से अलंकृत किया गया। दोनों श्रेणियों में 9-9 विशिष्ट व्यक्तित्वों को यह सम्मान प्रदान किया गया।