मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: CM मोहन यादव ने इंदौर में 1450 बिस्तरीय नए MY अस्पताल का किया भूमि पूजन, निःशुल्क ट्रांसप्लांट सुविधा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में 773.07 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 1450 बिस्तरीय नए MY अस्पताल भवन का भूमि पूजन किया। जानिए मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की पूरी जानकारी।

Updated On 2025-12-15 13:09:00 IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में 1450 बिस्तरीय नए MY अस्पताल भवन का भूमि पूजन किया।

Indore News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल परिसर में 773.07 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 1450 बिस्तरीय नए अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम बताया।

सीएम यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों से देश और मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। प्रदेश सरकार नागरिकों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिसके तहत नए मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं।


MY अस्पताल को बताया प्रदेश की स्वास्थ्य पहचान

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जिस तरह इंदौर शहर पूरे मध्य प्रदेश का गौरव है, उसी तरह MY अस्पताल ने भी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। नए अस्पताल भवन के निर्माण से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती जिलों के मरीजों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

निःशुल्क ट्रांसप्लांट सुविधाओं की जानकारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि इंदौर के MY अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए अस्पताल भवन के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।


स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को किया गया सशक्त

मोहन यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को मिलाकर इस प्रणाली को और अधिक मजबूत किया गया है, ताकि प्रदेश में डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

1450 बिस्तरीय अस्पताल में होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

नए अस्पताल भवन में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, शिशु रोग, न्यूरो सर्जरी, ईएनटी, दंत, त्वचा, मातृ एवं शिशु, नेत्र तथा इमरजेंसी मेडिसिन सहित कुल 1450 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे गंभीर और सामान्य मरीजों को एक ही परिसर में बेहतर इलाज मिल सकेगा।


अन्य अधोसंरचना कार्यों पर भी होगा बड़ा खर्च

अस्पताल भवन के साथ-साथ 550 बिस्तरीय नर्सिंग हॉस्टल, 250 सीटर मिनी ऑडिटोरियम, सार्वजनिक पार्किंग, सोलर पैनल, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और जल आपूर्ति से जुड़े कार्य भी किए जाएंगे। इन सभी परियोजनाओं पर कुल 773.07 करोड़ रुपये की लागत आएगी।


कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। स्वागत उद्बोधन विधायक गोलू शुक्ला ने दिया। इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई विधायक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News