Parmish Verma Live Concert: परमीश वर्मा के लाइव शो ने मचाया धमाल, वुडपेकर बनी सेलिब्रेशन की पहचान

भोपाल में परमीश वर्मा के लाइव कॉन्सर्ट ने संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वुडपेकर की मौजूदगी ने जश्न में भरी अतिरिक्त एनर्जी, देर रात तक चला धमाल।

Updated On 2026-01-16 10:43:00 IST

भोपाल में परमीश वर्मा के लाइव कॉन्सर्ट ने संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Parmish Verma Live Concert: भोपाल में 10 जनवरी को आयोजित पंजाबी सिंगर और अभिनेता परमीश वर्मा के लाइव कॉन्सर्ट की गूंज अब भी शहर में सुनाई दे रही है। 16 जनवरी को भी इस यादगार शाम की चर्चा संगीत प्रेमियों के बीच बनी हुई है। इस शो ने भोपालवासियों को संगीत, डांस और जबरदस्त एनर्जी से भरपूर एक शानदार अनुभव दिया।

पहली बीट से ही झूम उठा पूरा वेन्यू

जैसे ही परमीश वर्मा मंच पर उतरे, पहले ही गाने के साथ माहौल पूरी तरह बदल गया। उनके सुपरहिट गानों पर दर्शक झूमते, गाते और तालियां बजाते नजर आए। चारों ओर पंजाबी म्यूज़िक की धुनों और फैंस के जोश ने कॉन्सर्ट को एक यादगार जश्न में बदल दिया।

हाई-ऑक्टेन परफॉर्मेंस ने बढ़ाया रोमांच

परमीश वर्मा की दमदार स्टेज प्रेजेंस और एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस ने भीड़ का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया। पावरफुल एंथम से लेकर फैंस के फेवरेट ट्रैक्स तक, हर परफॉर्मेंस पर दर्शकों की चीयरिंग और डांस जारी रहा। यह कॉन्सर्ट भोपाल में बड़े लाइव एंटरटेनमेंट इवेंट्स के प्रति बढ़ते क्रेज को भी दर्शाता है।

वुडपेकर ने जश्न में भरी अतिरिक्त एनर्जी

सोम डिस्टीलरीज़ एंड ब्रेवरीज़ लिमिटेड की प्रीमियम बीयर ब्रांड वुडपेकर इस कॉन्सर्ट की सेलिब्रेशन पार्टनर रही। ब्रांड की मौजूदगी ने पूरे आयोजन के माहौल को और खास बना दिया। फैन्स को दोस्तों के साथ जुड़ने, पल को एंजॉय करने और एनर्जी बनाए रखने का मौका मिला, जिससे जश्न बिना रुके देर रात तक चलता रहा।

युवाओं की संस्कृति और संगीत से जुड़ा ब्रांड कनेक्शन

कॉन्सर्ट के दौरान वेन्यू के अलग-अलग हिस्सों में लोग हंसते, बातें करते और लाइव म्यूज़िक का आनंद लेते नजर आए। यह माहौल वुडपेकर के उस कनेक्शन को दर्शाता है, जो युवा संस्कृति, संगीत और साझा अनुभवों से जुड़ा हुआ है। इस जुड़ाव ने पूरे इवेंट को और ज्यादा खास बना दिया।

लाइव म्यूजिक लोगों को जोड़ता है: दीपक अरोड़ा

इस मौके पर सोम डिस्टीलरीज़ एंड ब्रेवरीज़ लिमिटेड के सीईओ दीपक अरोड़ा ने कहा कि लाइव म्यूज़िक लोगों को एक साथ लाने का बेहतरीन जरिया है। उन्होंने कहा कि भोपाल में परमीश वर्मा के शो ने यह साबित कर दिया कि संगीत किस तरह लोगों के बीच जुड़ाव और खुशी का माध्यम बन सकता है।

यादगार लम्हों के साथ हुआ कॉन्सर्ट का समापन

देर रात तक चले इस कॉन्सर्ट का समापन जबरदस्त गानों और शानदार माहौल के साथ हुआ। भोपाल के लिए यह शाम एक खास कल्चरल हाइलाइट बन गई, जहां संगीत, एकजुटता और लाइव परफॉर्मेंस की खुशियों का खुलकर जश्न मनाया गया।

Tags:    

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा