Weather Update Today: मंदसौर-नीमच समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, एमपी में 11 से स्ट्रांग सिस्टम 

एमपी में एक बार फिर मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया बन रहा है। रविवार को नीमच-मंदसौर समेत 7 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। 11 से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा।

Updated On 2024-09-08 09:37:00 IST
MP का मौसम: भोपाल, जबलपुर सहित 18 जिलों में 4.3° तक बढ़ा पारा; इन 7 शहरों में बूंदाबांदी, 12 के बाद बारिश

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिन से तेज बारिश थमी हुई थी, लेकिन अब फिर मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इससे रविवार को शिवपुरी और श्योपुर समेत 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। एमपी में 11 सितंबर से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिसका असर इंदौर, भोपाल, जबलपुर और उज्जैन समेत सभी जिलों में देखने को मिल सकता है। 

MP में रविवार को बारिश 
शिवपुरी, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, डिंडौरी, अनूपपुर और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है। जबकि, इंदौर, भोपाल, जबलपुर ग्वालियर और उज्जैन समेत अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी। 

MP के 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश
मध्य प्रदेश में अब तक 36.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन कीऔसत बारिश की  97 फीसदी है। 1.2 इंच पानी और गिर जाए तो बारिश का कोटा फुल हो जाएगा। एमपी की सामान्य तौर 37.3 इंच बारिश होती है। इस वर्ष भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुका है। श्योपुर में सर्वाधिक 169 फीसदी बारिश हुई है। जबकि, इंदौर, रीवा और उज्जैन संभाग पिछड़ गए। सबसे कम 60 फीसदी (23.3 इंच) बारिश रीवा जिले में हुई है।

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में जमकर बरसेगा बदरा, छतरी रखें तैयार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

अगले 3 दिन हो सकती है तेज बारिश 
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ दमोह से गुजर रहा है। जबकि, दूसरा ट्रफ राजस्थान से छत्तीसगढ़ बाया एमपी गुजर रही है। लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। जिस कारण 8, 9 और 10 सितंबर को कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। 11 सितंबर से प्रदेश के अधिकांश हिस्से में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: World Physiotherapy Day: मूवमेंट फ्लेक्सिबिलिटी नहीं होने से बिगड़ रही लोगों की सेहत, फिजियोथैरेपी बनी संजीवनी बूटी

मंडला और सिवनी में सर्वाधिक 47 इंच बारिश 
मध्य प्रदेश में 21 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। जून, जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश हुई। सितंबर की शुरुआत भी बारिश के लिहाज से बेहतर  है। अब तक औसत 36.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 97 प्रतिशत है। भोपाल में 43 इंच पानी गिर चुका है। जबकि, बारिश मंडला अब तक 47.97 इंच पानी गिरा है। टॉप-10 जिलों में सिवनी, मंडला, श्योपुर, सीधी, भोपाल, डिंडौरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रायसेन और सागर जिले शामिल हैं। 

Similar News