Bhopal: भोजपाल गरबा उत्सव में आईं रश्मि देसाई, हरिभूमि से बोलीं- कभी नहीं सोचा एक्ट्रेस बनूंगी

Bhopal News: भोजपाल गरबा उत्सव में शामिल होने आई टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से हरिभूमि ने खास बातचीत की। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर खुलकर बात की।

Updated On 2024-10-06 23:24:00 IST
TV Actress Rashmi desai

भोपाल (आशीष नामदेव): मैं एक बहुत पढ़ी-लिखी फैमिली से आती हूं। मैंने एक्टिंग करने का कभी सोचा ही नहीं था। मुझे डांस का शौक था और मैं बस डांस ही करती थी। एक बार ऐसे ही ऑडिशन देने चली गई और मेरा सिलेक्शन भी हो गया। बस इस तरह मेरा अभिनय का सफर शुरू हो गया, उसके बाद फिर मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

यह कहना है टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का। वो भोजपाल गरबा उत्सव के लिए भोपाल आई थी। इस मौके पर उन्होंने हरिभूमि से खास बातचीत की। 

बिग बॉस से अपनी बात ढंग से रखना सीखी 
मेरे सारे ही किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि मैंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। मैंने रियलिटी शोज में अपना 100 परसेंट दिया है, इसलिए मैं जहां-जहां गई हूं वहां लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैंने रियलिटी शो से कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश की है। बिग बॉस में अपनी बात ढंग से रखना सीखी। 

इसे भी पढ़ें: भास महिमा समारोह: भारत भवन में मोहे पिया नाटक का मंचन, भीम के आग्रह पर घटोत्कच ने किया युद्ध

हालांकि मैं बहुत शांत लड़की हूं, काफी चुप रहती हूं लेकिन बिग बॉस से मुझे समझ आया कि कम्युनिकेशन बहुत इंपॉर्टेंट है और जहां मुझे मेरी बात रखनी होती है, वहां मैं लड़ने से भी नहीं चूकती हूं।

Similar News