Bhopal News: डेंगू लार्वा की दवा का छिड़काव, पूरे शहर में एक साथ उतरीं निगम की टीमें

Bhopal News: डेंगू की बीमारी से बचाव को लेकर रविवार से लार्वा सर्वे और दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है।

Updated On 2024-09-09 14:56:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव के लिए एक साथ पूरे शहर में एक दर्जन से ज्यादा टीमें मैदान में उतरीं। घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की सघन जांच एवं नागरिकों को बीमारियों की रोकथाम हेतु समझाइश देने का कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है।

डेंगू लार्वा की जांच की और फॉगिंग
भोपाल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के वार्ड क्रमांक 52, 53, 54, 55, 80, 82, 83, 08, 09, 14, 19, 22, 23, 24, 25, 26, 29 32 में घर-घर जाकर मलेरिया डेंगू लार्वा की जांच की और फॉगिंग की गई तथा कीटनाशक रसायनों का छिड़काव भी किया। निगम अमले ने जोन क्र 05 में मीट की दुकान पर 5 हजार 600 रुपए का स्पॉट फाइन किया।

यह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा: केन्द्र सरकार से निर्भया फंड के लिए मांगी राशि, पीएचक्यू का प्रस्ताव

अमले ने की प्रभावी कार्रवाई
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने रविवार से शहर के अलग अलग क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु प्रभावी कार्रवाई की। इस दौरान रहवासियों को डेंगू और अन्य बीमारियों से जागरूक किया गया, साथ ही लोगों से अपील की गई कि उनके क्षेत्रों में गंदगी फैलाने वालों को रोके।

इन क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव 
भोपाल शहर में निगम के अमले ने माहोली दामखेड़ा, मिनाल, संजय काम्प्लेक्स, प्रियदर्शनी प्लेजर, नई बस्ती, जाटखेड़ी, साकेत नगर 9. बी, बागसेवनिया, अमर्रइ, दानिशकुंज, मंदाकनी कालोनी, शिर्डी पुरम, महाबली रोड, जेके रोड सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर कीटनाशक रसायनों का छिड़काव और फॉगिंग का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Bhopal News: गंदगी की चपेट में भारत भवन, स्वच्छता पर उठाए जा रहे सवाल

Similar News