Omkareshwar Crime News: फौजी बाबा से क्या मांगता था चेला?, नहीं दिया तो पर्वत पर ले जाकर कर दिया बड़ा कांड

Omkareshwar Crime News: मध्यप्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। आश्रम से बाहर निकाला तो सेवादार ने फौजी बाबा की दर्दनाक हत्या कर दी। मांधाता पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है।

Updated On 2024-07-27 19:06:00 IST
Omkareshwar News

Omkareshwar Crime News: चेले को आश्रम से बाहर निकालने की कीमत गुरु को जान देकर चुकानी पड़ी। सेवादार ने अपने ही गुरु 'फौजी बाबा' को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। शनिवार दोपहर 3 बजे ओंकार पर्वत पर उनके ही आश्रम चंद्रबिंदू में संन्‍यासी फौजी बाबा का शव मिला। पुलिस ने आरोपी सेवादार को हिरासत में ले लिया है। सनसनीखेज हत्या का मामला खंडवा के ओंकारेश्वर का है।

जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र शुक्ला (82) उर्फ फौजी बाबा सेना से रिटायर्ड थे। इसीलिए लोग उन्हें फौजी बाबा के नाम से जानते थे। आरोपी अभिषेक ने गुरुपूर्णिमा (21 जुलाई) को ही फौजी बाबा से गुरु दीक्षा ली थी। गुरु पूर्णिमा से चेला बनकर आरोपी फौजी बाबा की सेवा कर रहा था। एक हफ्ते के भीतर ही अभिषेक बाबा से पैसों की डिमांड करने लगा। 

हत्या से आश्रम में फैली सनसनी
अभिषेक बाबा से कहने लगा कि वो पढ़ा-लिखा है, संस्कृत में ग्रेजुएट है, उसे कुर्सी-टेबल और अन्य संसाधन चाहिए। बाबा ने उसकी मांगों को खारिज कर दिया और कहा कि तुम चले जाओ, मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है। इसी बात से गुस्साए सेवादार ने बाबा को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की घटना से फौजी बाबा के आश्रम में सनसनी फैल गई।  

Similar News