Satna News: डॉक्टर ने लिखी ऐसी दवा... कोई मेडिकल वाला नहीं पढ़ पाया; फोटो देख चकरा जाएगा सिर 

सतना में एक सरकारी डॉक्टर ने मरीज को ऐसी दवाई लिखी कि उसे कोई मेडिकल वाला पढ़ तक नहीं पाया।

Updated On 2024-09-06 21:55:00 IST
सतना में डॉक्टर का गजब कारनामा

Satna Doctor News: मध्यप्रदेश के सतना में अनोखा मामला सामने आया। यहां एक सरकारी डॉक्टर ने ऐसी दवाईयां लिखी, जो किसी मेडिकल दुकान वाले को समझ नहीं आई। डॉक्टर का लिखा पर्चा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला जिले के नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, नागौद के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अमित सोनी ने यह पर्चा लिखकर मरीज को दिया, जब वह मेडिकल में दवा लेने पहुंचा तो मेडिकल वाले का दिमाग चकरा गया। मरीज को दवाई तो नहीं मिली। इसके बाद उसने कई दुकानों पर जाकर दवाई लेना चाहा, लेकिन हर मेडिकल से उसे मायूस होकर ही लौटना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े लूट: छतरपुर में बंदूक की नोक पर बस रोककर यात्रियों का लूटा, दोनों गिरफ्तार

CMHO ने दिया नोटिस
मामला वायरल हुआ तो बात जिले के स्वास्थ्य अफसरों तक पहुंची तो CMHO ने एक्शन लेते हुए डॉक्टर अमित सोनी को नोटिस थमा दिया है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने उनसे जवाब तलब किया है। CMHO ने कहा कि डॉक्टर से जवाब मिलने पर हम कार्रवाई करेंगे। 

Similar News