MP News: लोकसभा चुनाव से पहले राहत, सिलेंडर की कीमतें घटीं; प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन लागू नहीं
MP News: लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोलियम कंपिनयों ने मध्यप्रदेश में कार्मशियल गैस सिलेंडर की कीमतें घटा दी हैं। राज्य में ये कीमतें 1 अप्रैल, सोमवार से लागू होगी। प्रॉपर्टी पर क्या? जानें
MP News: लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों के लिए दो अच्छी खबरें हैं। पहली पेट्रोलियम कंपिनयों ने कार्मशियल गैस सिलेंडर की कीमतें 1 अप्रैल, सोमवार से घटा दी हैं। जबकि, दूसरी खबर प्रॉपर्टी गाइडलाइन को लेकर है। राज्य सरकार ने आचार संहिता का हवाला देकर नई गाइडलाइन लागू करने का निर्णय टाल दिया है।
Oil companies reduce price of 19 kg commercial and 5 kg FTL cylinders
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2024
Read @ANI Story https://t.co/SJ4Q0RXYfP#Oil #LPG #FTL pic.twitter.com/H1lCRVXmvt
भोपाल की 1443 लोकेशन में महंगी होगी जमीन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1443 लोकेशन पर औसतन 7.19 फीसदी गाइडलाइन बढ़ना प्रस्तावित था। आईएसबीटी, परी बाजार और बैरसिया स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए पिछले कुछ दिनों में खासी भीड़ लग रही थी। 30 और 31 मार्च को यहां 1600 से ज्यादा रजिस्ट्रियां हुई हैं।
कोलार, अयोध्या बायपास और मिसरोद में सबसे महंगी जमीन
नई गाइडलाइन में प्रॉपर्टी की सबसे महंगी कीमतें सलैया, कोलार, अयोध्या बायपास और मिसरोद में प्रस्तावित की गई हैं। यहां जमीन के दाम 25 फीसदी से 94 फीसदी तक बढ़ाया जाना प्रस्तावित हैं। शहर से जुड़े ग्रामीण इलाकों में प्रॉपर्टी गाइडलाइन बढ़ाई जानी हैं, लेकिन चुनाव तक राहत दी गई है।