Indian Railways: भोपाल-इटारसी होकर चलेगी काचिगुड़ा–मदार स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यात्री इस स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Updated On 2025-12-13 14:39:00 IST

File Photo 

मध्य प्रदेश से रेल यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बढ़ती भीड़ और यात्रियों की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने काचिगुड़ा से मदार (अजमेर) के बीच स्पेशल फेयर उर्स ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के संचालन से भोपाल रेल मंडल सहित प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को सीधा फायदा मिलेगा।

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 07733 काचिगुड़ा–मदार स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 दिसंबर 2025 से किया जाएगा। वहीं वापसी में यह ट्रेन 28 दिसंबर 2025 को मदार (अजमेर) से काचिगुड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल से होकर गुजरेगी, जिसमें इटारसी और भोपाल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

एमपी, तेलंगाना और राजस्थान के यात्रियों को बड़ी राहत

इस स्पेशल ट्रेन को यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे अलग-अलग वर्ग के यात्रियों को आरामदायक सफर मिल सकेगा।

काचिगुड़ा से मदार तक यह ट्रेन करीब 1625 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और कुल यात्रा समय लगभग 39 घंटे 50 मिनट रहेगा। रेलवे के इस निर्णय से मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा, खासकर त्योहार और उर्स के दौरान यात्रा करने वालों को।

टिकट बुकिंग कैसे करें

यात्री इस स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारणी और उपलब्धता की जानकारी जरूर जांच लें।

Tags:    

Similar News