Rewa Film Festo 2025: तीन दिवसीय फिल्मोत्सव रेवा फिल्म फेस्टो शुरू, अभिनेता सोनू सूद होंगे शामिल

रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में रेवा फिल्म फेस्टो 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है।जो 14 दिसंबर तक चलेगा।

Updated On 2025-12-13 11:01:00 IST

रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में रेवा फिल्म फेस्टो 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। यह तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव दिग्गज अभिनेता और शोमैन राज कपूर की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जो 14 दिसंबर तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार शाम से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और सिनेप्रेमी पहुंचे।

फेस्टिवल स्थल पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। रंग-बिरंगे स्टॉल, आकर्षक फिल्म स्क्रीनिंग जोन, सांस्कृतिक प्रदर्शनी और सजे हुए फूड कोर्ट लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। हर तरफ सिनेमाई रौनक नजर आ रही है, जहां युवा, बच्चे और बुजुर्ग एक साथ फिल्म और कला का आनंद लेते दिख रहे हैं।

फिल्म स्क्रीनिंग और रचनात्मक कार्यक्रम

रेवा फिल्म फेस्टो के दौरान जहां एक ओर नई और प्रीमियर फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही है, वहीं दूसरी ओर राज कपूर की यादगार फिल्मों को भी बड़े पर्दे पर दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही युवा फिल्म निर्माताओं की शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री भी दर्शकों को देखने को मिल रही हैं, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच मिल रहा है।

फेस्टिवल में फिल्म निर्माण से जुड़ी कई वर्कशॉप और मास्टर क्लास भी आयोजित की जा रही हैं। इनमें अनुभवी फिल्ममेकर और कलाकार अपने अनुभव साझा कर रहे हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं।

स्टॉल और स्थानीय उत्सव की झलक

फेस्टो में लगाए गए स्टॉल भी आकर्षण का बड़ा केंद्र बने हुए हैं। सिनेमा थीम पर आधारित प्रदर्शनी, राज कपूर से जुड़ी कलात्मक प्रस्तुतियां, फोटो बूथ और मनोरंजन से जुड़े स्टॉलों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। परिवार और युवा यहां रुककर तस्वीरें खिंचवा रहे हैं, सोशल मीडिया के लिए यादगार पल कैद कर रहे हैं और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का आनंद ले रहे हैं।

सोनू सूद के आगमन को लेकर उत्साह

फेस्टिवल में सबसे ज्यादा चर्चा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के आगमन को लेकर है। उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। युवा और परिवार उत्सव जैसा माहौल बनाते हुए मंच पर उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आयोजन और पर्यटन को मिलेगा लाभ

आयोजन समिति की ओर से आशुतोष तिवारी और टीपी सिंह ने बताया कि 12 से 14 दिसंबर तक चलने वाला यह फिल्म फेस्टिवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों तथा कलाकारों की मौजूदगी के कारण खास बन गया है। यहां कलाकार, निर्माता और दर्शक मिलकर सिनेमा कला का उत्सव मना रहे हैं।

पर्यटन विभाग की ओर से रीवा के प्रभारी स्वतंत्र शुक्ला ने कहा कि सरकार प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। रेवा फिल्म फेस्टो इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। इस आयोजन से स्थानीय पर्यटन, होटल उद्योग, हस्तशिल्प और भोजन संस्कृति को सीधा लाभ मिलेगा। आने वाले समय में रीवा को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में पहचान मिलने की उम्मीद है, जिससे यहां के प्राकृतिक और पर्यटन स्थलों को नया विस्तार मिलेगा।

Tags:    

Similar News