भोपाल में बाइकर्स ने दिखाए करतब: हवा में उछाली Bikes, नेशनल सुपरक्रॉस चैंपियनशिप देख दर्शक हैरान

Bhopal News: भोपाल में नेशनल सुपर क्रॉस चैंपियनशिप राउंड 3 ‘ऑफ-रोड 2 व्हीलर मोटरस्पोर्ट्स का आयोजन हुआ। इसमें बाइकर्स ने हवा करतब दिखाए।

By :  Desk
Updated On 2024-10-27 21:39:00 IST
National Super Cross Championship Bhopal

भोपाल (आशीष नामदेव): भोपाल में बाइकर्स ने जमकर करतब दिखाए। बाइकर्स ऑफ रोड धुल और धुएं के बीच हवा से बात करते नजर आए। इतना ही किसी बाइक की आवाज सुन दर्शक अपने कानों को दबा रहे तो कोई अपने साथी को चियर्स करते हुए दिखा। मौका था भोपाल के गांधी नगर में रविवार को दशकों के बाद नेशनल सुपर क्रॉस चैंपियनशिप राउंड 3 ‘ऑफ-रोड 2 व्हीलर मोटरस्पोर्ट्स भोपाल’ का। जिसमें 80 बाइकर्स ने भाग लिया। 

इसमें पुणे, बेंगलुरु, कोची, होसुर, गोवा, कोयंबटूर, एजौल और भोपाल के बाइकर्स शामिल हुए। इसमें कोई बाइक के साथ खड़ी छलांग लगाते हुए तो कोई अपनी बाइक की स्पीड के साथ हवा की तरह छू हो गया। इसमें सभी बाइकर्स अपनी अपनी बाइक के साथ खेलते हुए ऑफ रोड पर नजर आए, जिसे देखने करीब पांच हजार लोग मौजूद थे। 

नेशनल सुपर क्रॉस चैंपियनशिप 

आर्टिफिशियल डर्ट ट्रैक पर ऑफ रोड मोटरसाइकिलिंग
गोडस्पीड रेसिंग के श्याम कोठारी ने बताया कि पहली बार प्रतिष्ठित एमआरएफ एफएफएससीआई नेशनल एसएक्स चैंपियनशिप को राजधानी में लाया गया है। इसमें भोपाल मोटरस्पोर्ट के अध्यक्ष सैयद आसिफ अली का सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन भोपाल में मोटरस्पोर्ट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। बाधाओं वाले आर्टिफिशियल डर्ट ट्रैक पर हुई ऑफ-रोड मोटरसाइकिलिंग को लेकर आसिफ ने कहा कि यह सबसे बड़ी ऑफ-रोड 2 व्हीलर नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप है। 

नेशनल सुपर क्रॉस चैंपियनशिप 

सेफ्टी का रखा बाइकर्स ने पूरा ध्यान
बाइक चलाने के दौरान हमेशा अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना होता है। इस ऑफ रोड मोटरसाइकिलिंग में प्रतिभागियों ने सेफ्टी को लेकर जैकेट, जूते, हेलमेट, ग्लब्स सेफ्टी चीजों को पहनकर राइड की। जिससे किसी दुर्घटना के दौरान वह सुरक्षित रह सकें।

इस ग्रुप को मिला पहला स्थान
ये राइड चार क्लास में हुई, जिसमें क्लास 1 एसएक्स 1 ग्रुप 'ए' में श्लोक ने पहला स्थान प्राप्त किया। क्लास 2 एसएक्स 1 ग्रुप 'ए' में अमल प्रथम स्थान प्राप्त किया, क्लास 3 ग्रुप 'बी' में करण कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Similar News