News in Brief, 22 February: मध्य प्रदेश [MP] बुधवार की बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 22 February: मध्यप्रदेश में शनिवार (22 फरवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Updated On 2025-02-22 07:18:00 IST
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 22 February: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

एमपी में पारा लुढ़का, 24 से नया सिस्टम
मध्यप्रदेश के कई शहरों में पारे में 2 डिग्री तक की गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई है। शनिवार को भोपाल-ग्वालियर में बादल छा सकते हैं, जबकि इंदौर, उज्जैन में आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के आखिरी दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम है। वहीं, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में भी मौसम बदला है। 

23 से 25 फरवरी तक वॉटर स्पोर्ट्स शो 
ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान 23 से 25 फरवरी तक सुबह 10 बजे से चार घंटे तथा शाम को चार घंटे तक बड़ा तालाब में वॉटर स्पोर्ट्स शो आयोजित किया जाएगा। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के 100 खिलाड़ी विभिन्न रोमांचक वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। यह देश-विदेश से आए डेलिगेट्स को आकर्षित करेगा।
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को बोट क्लब पर तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

MP को  8वें एयरपोर्ट की सौगात, दतिया से शुरू होंगी यात्री उड़ानें
मध्यप्रदेश को एक और बड़ी सौगात मिली है। केंद्र ने दतिया एयरपोर्ट को सार्वजनिक उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इसके आदेश जारी किए हैं। यह अनुमति 3-सी/वीईआर श्रेणी की होगी, जो यात्री विमानों के संचालन के लिए दी जाती है।
एयरपोर्ट 118 एकड़ में फैला है। रनवे 1810 मीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा है। टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 768 वर्ग मीटर है। 100 यात्री प्रति घंटे की क्षमता है। बता दें कि सितंबर 2024 से पहले प्रदेश में केवल 5 हवाई एयरपोर्ट भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खुजराहो और ग्वालियर को ही लाइसेंस मिले थे। मोहन सरकार के प्रयास और केंद्र के सहयोग से रीवा, सतना और अब दतिया हवाई अड्डे को भी अनुमति मिली। 

27 फरवरी को चंद्र करेंगे कुंभ में प्रवेश
साल का पहला चतुरग्रही योग बनने जा रहा है, जो दो बार प्रभावी रहेगा। ज्योतिष मठ संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम के अनुसार 27 फरवरी को तड़के चंद्रमा के कुंभ राशि में प्रवेश के साथ यह योग बनेगा, जिसमें शनि, सूर्य, बुध और चंद्रमा एक साथ रहेंगे। यह ग्रहों का विशेष संयोग ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता। इसके बाद, 1 मार्च से मीन राशि में एक और चतुरग्रही योग बनेगा, जिसमें चंद्रमा, राहु, बुध और शुक्र एक साथ आएंगे। यह योग दो दिन तक प्रभावी रहेगा और इसके भी अशुभ प्रभाव देखे जा सकते हैं। 

राष्ट्रीय प्रदर्शनी 23 फरवरी तक चलेगी 
जैविक खेती पर राष्ट्रीय प्रदर्शनी की शुरुआत भोपाल हाट मे शुक्रवार से हुई है। 23 फरवरी तक चलेगी। प्रदर्शनी में जैविक खेती के जरिए पैदा किए जाने वाले उत्पाद, मोटे अनाज व मसालों की धमक दिखाई दे रही है। प्रदर्शनी में जैविक खेती करने वाले किसानों के समूह व उक्त उत्पादों की मार्केटिंग करने वाले समूहों के प्रतिनिधि समेत कई किसान हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शन में आचार, शहद, गुड़, दाले, गुलाब के फूलों की विभिन्न किस्में, औषद्यीय उत्पाद, आधुनिक कृषि यंत्रों को भी शामिल किया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ नाबार्ड की मुख्य महाप्रबंधक सी सरस्वथी ने किया, यह प्रदर्शन 23 फरवरी तक चलेगी।  

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन 31 मार्च तक
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 31 मार्च तक किए जाएंगे। किसान स्वयं के मोबाईल से एमपी किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान ऐप पर भी की गई है। 

पीएम आवास योजना में 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। योजना का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्त किए गए सर्वेयर सचिव, रोजगार सहायक द्वारा किया जाएगा। सर्वे कार्य आवास प्लस एप 2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाइल से भी आवेदन कर सकेंगे। सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। 

सिंहस्थ में श्रद्धालुओं की मदद करेगा एआई
सिंहस्थ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए सरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद लेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार इसकी मंजूरी दी। अफसरों को कहा है कि सिंहस्थ से पहले प्रयोग के तौर पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और व्यवस्थाओं की निगरानी जैसे कामों में शुरू करें। सरकार ने एआइ जैसी तकनीकों के प्रयोग के लिए बुधवार अलग से बैठक बुलाई थी, जिसमें सीएस अनुराग जैन भी शामिल थे। साथ ही आइआइटी एल्यूमिनाए कॉउंसिल के सतीश मेहता को भी आमंत्रित किया था। जिसमें एआइ के माध्यम से संचालित सोलर गोल्फ कार्ट और देवास, इंदौर और ओंकारेश्वर के बीच इलेक्ट्रिक मिनी बसों और 9 मीटर लंबी बसों से श्रद्धालुओं के आवागमन संबंधी प्रस्ताव रखा गया।

Similar News