MP Weather Today: नए साल की शुरुआत में कोहरा हावी, जल्द बढ़ेगी ठिठुरन, जानें अपने जिले का हाल

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तरी जिलों में घना कोहरा छाया है, जबकि मौसम विभाग ने 3 से 5 जनवरी के बीच फिर से तेज ठंड और विजिबिलिटी घटने की चेतावनी जारी की है।

Updated On 2026-01-02 09:11:00 IST

MP Weather Today, 2 February: मध्यप्रदेश के उत्तरी जिलों में घना कोहरा छाया है, जबकि मौसम विभाग ने 3 से 5 जनवरी के बीच फिर से तेज ठंड और विजिबिलिटी घटने की चेतावनी जारी की है।

MP Weather Today: नए साल की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर भीषण ठंड से कुछ राहत मिली है, वहीं प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई जिलों में सुबह के समय घनी धुंध छाई रही, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई।

कई जिलों में कोहरा

उत्तरी और मध्य एमपी के अनेक जिलों में सुबह के वक्त कोहरे का असर दर्ज किया गया। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के साथ-साथ विंध्य और मालवा के हिस्सों में भी धुंध छाई रही। कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही के कारण दिनभर मौसम बदला-बदला नजर आया।

3 से 5 जनवरी तक मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 3 जनवरी से एक बार फिर ठंड तीखा रूप ले सकती है। ग्वालियर-चंबल संभाग और विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है। इस दौरान शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति भी बन सकती है।

कोहरे के कारण ट्रेनें लेट

घने कोहरे का सीधा असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। दिल्ली से मध्यप्रदेश की ओर आने वाली कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। कुछ ट्रेनों के 8 से 10 घंटे तक लेट होने की सूचना है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश के बड़े शहरों में तापमान का हाल

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में मौसम का असर अलग-अलग देखने को मिला है। कहीं दिन में हल्की गर्मी रही तो कहीं रात का तापमान नीचे दर्ज किया गया।

शहर

अधिकतम तापमान (°C)

न्यूनतम तापमान (°C)

भोपाल

25.5

10.6

इंदौर

26.6

8.7

ग्वालियर

16.5

10.1

जबलपुर

27.0

10.3

पचमढ़ी और शहडोल के इलाके सबसे ठंडे

प्रदेश में सबसे कम तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में दर्ज किया गया, जहां रात का पारा 6 डिग्री से नीचे रहा। शहडोल के आसपास के इलाकों में भी ठंड का असर तेज बना हुआ है। कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया है।

जनवरी में भी जारी रह सकता है सर्दी का असर

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार मध्यप्रदेश में सर्दी पहले ही कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अनुमान है कि जनवरी के महीने में भी ठंड का प्रभाव बना रहेगा और कोहरे के साथ-साथ शीतलहर की घटनाएं आम हो सकती हैं।

Tags:    

Similar News