News in Brief, 2 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 2 January: मध्यप्रदेश में गुरुवार (2 जनवरी) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Updated On 2025-01-02 07:57:00 IST
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

News in Brief, 2 January: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं। 

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

अस्पताल में पैसा मांगा जाए तो हेल्पलाइन पर करें कॉल
आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज कराने वाले मरीजों से यदि अस्पताल में पैसों की मांग की जाती है या कोई असु़विधा होती है तो वे एनएचए हेल्पलाइन नंबर 14555 या एसएचए मध्यप्रदेश हेल्पलाइन नंबर 18002332085 पर शिकायत कर सकते हैं। सीईओ आयुष्मान भारत योजना डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि इलाज के दौरान हितग्राही को किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी उपकरण, दवा या सेवा के लिए अस्पताल द्वारा अतिरिक्त राशि चार्ज की जाती है, तो हितग्राही को तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर इसकी जानकारी देनी चाहिए। इलाज पूरा होने के बाद डिस्चार्ज के समय निल (शून्य बकाया) राशि का बिल प्राप्त करना सुनिश्चित करें। मरीज उपचार के बाद फीडबैक फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरें और हस्ताक्षर करें।  

MP ऑनलाइन से कर सकेंगे बिजली कनेक्शन का आवेदन
एमपी ऑनलाइन के माध्यम से नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एमपी ऑनलाइन से अनुबंध किया है। बिजली उपभोक्ताओं को यह सुविधा जनवरी के अंतिम सप्ताह से मिलना शुरू हो जाएगी। अब एमपीऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने पर नया बिजली कनेक्शन मिलने के साथ ही गैर कृषि उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी का सत्यापन और पूर्व से विद्यमान कनेक्शन में भार वृद्धि, नाम परिवर्तन इत्यादि की सुविधा भी इसके माध्यम से मिलने लगेगी।

इसे भी पढ़ें:  Bhopal News in Brief, 2 January: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

नए जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर भाजपा का महामंथन आज से
भाजपा के नए जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर पार्टी मुख्यालय में गुरुवार 2 जनवरी से महामंथन शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों को स्लॉट दिए गए हैं। इस दौरान अपने तय समय में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदेश संगठन को तीन नामों का प्रस्ताव बनाकर सौंपेगे। जिसमें नौ बिंदुओं को आधार पर चर्चा कर एक नाम पर सहमति बनाई जाएगी। यह प्रक्रिया अगले दो दिनों तक लगातार चलती रहेगी। 4 जनवरी को सभी 60 जिलों में सहमति बनाने के बाद 5 जनवरी को जिला अध्यक्षों की घोषणा करने की पूरी तैयारी है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह बुधवार को देर शाम भोपाल पहुंच गए।

वायुसेना अग्निवीर: 7 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन 
भारतीय वायु सेना अग्निवीर (वायु) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। वायु सेना अग्निवीर (वायु) भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी तक 2025 तक चलेगी। इच्छुक आवेदक आवेदन वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। जिन युवाओं का जन्म 01 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008 के बीच हुआ है। अविवाहित पुरुष और महिला आवेदन करने के लिए पात्र हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी विज्ञापन या भारतीय वायु सेना भर्ती उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन परीक्षा 22 मार्च 2025 से होगी।

12 जनवरी को युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य-नमस्कार
स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी युवा दिवस के मौके पर शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण को सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है। विभाग ने जारी निर्देशों में कहा है कि प्रदेश की सभी स्कूलों में 12 जनवरी को प्रात: 9 से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन हो। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश प्रसारित होगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार सभी स्कूलों में एक साथ, एक संकेत पर किया जायेगा। 

कन्या विवाह योजना के आवेदन जोन ऑफिस में होंगे जमा
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना का संचालन मध्यप्रदेश सामाजिक न्याय विभाग करता है। नगर निगम के माध्यम से संचालित होने वाली इस योजना में 49 हजार की राशि मिलती है। निगम प्रशासन ने इस योजना के आवेदनों को केवल वार्ड/जोन कार्यालय में ही जमा करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही अपील जारी की है कि किसी भी भ्रामक संस्था या व्यक्ति विशेष से इस संबंध में संपर्क न करें।

ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ, ऑनलाइन होगी वर्किंग
नए साल के पहले दिन सरकारी काम-काज को लेकर नई व्यवस्था ई-ऑफिस प्रणाली लागू हो गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया। इसी के साथ ही सरकार में ऑनलाइन वर्किंग शुरू हो गई। मंत्रालय से इसकी शुरुआत हुई। धीरे-धीरे इसे मंत्रालय के सभी विभागों, शाखाओं में लागू किया जाएगा। फाइल अब ऑनलाइन होगीं। मुख्यमंत्री कार्यालय सहित मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भी मुख्य सचिव कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली में कार्य प्रारंभ कर दिया है।

डीजीपी ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को लगाई रैंक
गृह विभाग के आदेश के बाद भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को पदोन्नत किया है। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कैलाश मकवाणा ने पदोन्नत अधिकारियों को रैंक लगाई। इस दौरान डीजीपी ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह पदोन्नति आपकी समर्पित और निष्ठापूर्ण सेवा का प्रतिफल है।  डीजीपी कैलाश मकवाणा ने पुलिस मुख्यालय में डीआईजी विजय कुमार खत्री और डीआईजी राकेश कुमार सिंह को रैंक लगाई।

इन अधिकारियों को किया गया पदोन्नत 
भारतीय पुलिस सेवा के 9 अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। इनमें संतोष कुमार सिंह को आईजी से एडीजी, सचिन अतुलकर, कुमार सौरभ, कृष्णावेणी देसावतु और जगत सिंह राजपूत को डीआईजी से आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी प्रकार विजय कुमार खत्री, विनित कुमार जैन, मनोज कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किए गए हैं।

Similar News

नर्मदापुरम में सड़क हादसा: पिपरिया जा रही बस पलटी, 11 से ज्यादा यात्री घायल

युवा दिवस पर सीएम मोहन यादव का संदेश: कहा- जंक फूड छोड़ें, रोज योग करें और नशे से दूर रहें युवा