मंदसौर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ईको कार कुएं में गिरी, 12 की मौत, 3 घायल

Mandsaur accident news: मंदसौर जिले में रविवार (27 अप्रैल) दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Updated On 2025-04-27 20:47:00 IST
मंदसौर में भीषण सड़क हादसा, 12 की मौत, 3 घायल

Mandsaur accident news: मंदसौर जिले में रविवार (27 अप्रैल) दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब तेज रफ्तार से जा रही एक ईको कार ने पहले एक मोटरसाइकिल से टक्कर मारी और फिर सीधे एक कुएं में जा गिरी। हादसा नरायनगढ़ थाना क्षेत्र के चकरिया गांव में हुआ।

गैस लीक से हालात और बिगड़े
कार में सवार 13 लोगों के कुएं में गिरते ही वाहन से एलपीजी गैस लीक होने लगी, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। इसी बीच गांव के युवक मनोहर सिंह ने लोगों को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन गैस लीक के कारण वह भी शहीद हो गया। उनकी बहादुरी की कहानी पूरे इलाके में सुनी जा रही है।

रैस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए 3 लोग
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी, एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को कुएं से निकाला गया। इसमें एक महिला, एक बच्चा और एक किशोर को जिंदा बचाया गया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बाकी 12 लोगों को बचाया नहीं जा सका।

पीड़ितों की पहचान
ईको कार रतलाम जिले के खोजनखेड़ा/जोगीपिपलिया से नीमच स्थित अंतरी माता मंदिर के दर्शन के लिए जा रही थी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गोबरसिंह चौहान (अबखेड़ी निवासी) की भी मौत हो गई। अन्य पीड़ितों में कन्हैयालाल, नागू सिंह, पवन, धर्मेंद्र, आशा बाई, मधु बाई समेत कई लोग शामिल हैं।

Similar News